जिला कलेक्टर ने किया कौंरेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, रोगियों को मिले राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप बेहतर चिकित्सा सुविधाएं

Wednesday, Dec 04, 2024-04:10 PM (IST)

 

डीग, 4 दिसंबर 2024 । जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल ने मंगलवार को कौंरेर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कार्मिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर ने रोगियों से बात कर चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली। उन्होंने रोगियों से पूछा कि उपचार के लिये किसी तरह का शुल्क तो नहीं लिया जा रहा है? चिकित्सक समय पर उपचार कर रहे हैं या नहीं ? इस पर रोगियों ने अवगत करवाया कि चिकित्सालय में उपचार सुविधाएं बेहतर हैं। उपचार के लिये कोई शुल्क नहीं लिया गया और स्टाफ भली भांति उपचार कर रहा है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए संबंधित चिकित्साकर्मियों को निर्देशित किया, कि वे स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए आने वाले ग्रामीणों के बेहतर चिकित्सा प्रबंधन, दवाइयों की उपलब्धता, पेयजल व्यवस्था आदि सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा व्यवस्था, कार्यालय व्यवस्था, कार्मिक उपस्थिति रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। 

 

PunjabKesari

 

उन्होंने क्षेत्र में मौसमी बीमारियों को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, पीएमजेएवाई कार्ड के बारे में जानकारी लेते हुए समस्त चिकित्सा अधिकारियों को जिले में सुदृढ़ चिकित्सा व्यवस्था प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने ब्लॉक लेवल चिकित्सा अधिकारियों को कार्यरत क्षेत्र में नियमित निरीक्षण के माध्यम से झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालयों में पूर्ण साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए