वांटेड आरोपियों को पकड़ने गये पुलिस जवानों पर जानलेवा हमला, हमले में जवान गंभीर चोटिल

Saturday, Dec 07, 2024-02:07 PM (IST)

 

सिरोही, 7 दिसंबर 2024 । सिरोही में वांटेड अपराधियों को पकड़ने गए पुलिस जवानों पर हमला हों गया है। सिरोही कोतवाली थाने के जवान सुरेंद्र कुमार मीणा और कांस्टेबल दुर्गेश कुमार पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया। पूरा घटनाक्रम 4 दिसंबर का है। पुलिस ने मारपीट करने वालों के विरुद्ध SC/ST एक्ट व राजकार्य में बांधा सहित कई गंभीर धाराओं में पुलिस नें  मामला दर्ज करके जांच सिरोही डीएसपी मुकेश कुमार चौधरी के हवाले की है। जो अब पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे है।

क्या कहते जांच अधिकारी सिरोही डीएसपी ? 

सिरोही डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि सिरोही के निकटवर्ती गांव वेरापुरा में एक मामले में वांटेड आरोपियों को पकड़ने गए कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार मीणा और कांस्टेबल दुर्गेश कुमार पर चार से पांच बदमाशों ने मारपीट करके उन्हे घायल कर दिया। उनका मेडिकल करवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मारपीट करने वाले एक आरोपी को डिटेन भी  कर दिया है । अग्रिम जांच पड़ताल जारी है। जिस प्रकरण में वे आरोपी वांटेड है, उस प्रकरण कि जांच SC/ST सेल की सिरोही डीएसपी दिनेश कुमार कर रहें है उन्हें सूचना मिली थी। आरोपी गांव में  है, उन्होंने इसकी  सूचना सिरोही कोतवाली पुलिस को दी, वहां से जवान फिर उन्हें पकड़ने वेरापुरा  गांव गए । तब घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर एक राय होकर हमला कर दिया । जिसमें दोनों जवान चोटिल हो गए। घायल जवानों का सिरोही अस्पताल में इलाज जारी है, फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रहीं है। वही पुलिस हर पहलू से इन्वेस्टिगेशन कर रही है ।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News