दूल्हे की कार दुर्घनाग्रस्त नाले में गिरी, ममेरे भाई की मौत, 6 लोग चोटिल |
Monday, Dec 09, 2024-02:44 PM (IST)
दूल्हे की कार दुर्घनाग्रस्त नाले में गिरी, ममेरे भाई की मौतः हादसे में 6 लोग चोटिल
सिरोही : राजस्थान के सिरोही में खुशियां उस वक़्त मातम में बदल गई ज़ब दूल्हे कि कार सड़क हादसे कि चपेट में आ गई। और रिश्ते में ममेरे भाई कि दुर्घटना में मौत हों गई। वही हादसे में दूल्हे सहित पांच लोग घायल भी हुए है। बताया जा रहा है कि दूल्हे की कार को ट्रोला नें जबरजस्त तरिके से टक्कर मारने के बाद घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे में कार गहरे नाले में गिर गई। दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग के ब्यावर-पिंडवाड़ा स्थित पालड़ी एम थाना क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सुबह सुबह करीब छ: बजे हुआ।
क्या कहते है थानाधिकारी :
सिरोही के पालड़ी एम थाना अधिकारी हुकुम सिंह भाटी ने बताया कि आबूरोड़ के आकरा भट्टा से दूल्हा आकाश बंजारा सुबह करीब 5 बजे बारात लेकर पपाली जिले के लिए प्रस्थान किया था। सुबह 6 बज पालड़ी एम थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप से आगे बढ़ते ही दूल्हे कि कार को पीछे चल रहें एक ट्रोले नें अचानक तेज रफ्तार से टक्कर मारकर घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे में कार गहरे गड्ढे में गिर गई।गिरते ही उसके दरवाजे जाम हो गए। पास में मकान में रहने वाले कुछ लोगों ने दूल्हे सहित सभी को कार से बाहर निकाला और इनके परिजनों सहित अन्य को सूचना दी। सूचना मिलते ही दूसरे बारात वाले भी लौट कर आए और सभी घायलों को इलाज के लिए सिरोही सरकारी अस्पताल की ट्रॉमा सेंटर लेकर गये।
एक कि मौत अन्य हुए चोटिल :
इस हादसे में हादसे में दूल्हे के ममेरे भाई अनंत उम्र (10) पुत्र मुकेश बंजारा की मौत हो गई। कार में सवार दूल्हा आकाश बंजारा के साथ ही मुकेश बंजारा, आंचल, वर्षा, सचिन और चेतन गंभीर चोटिल बताये जा रहें है। गंभीर घायल मुकेश, सचिन और चेतन की हालत गंभीर होने पर उन्हें आगे रेफर कर दिया, जबकि वर्षा और आंचल का इलाज सिरोही अस्पताल में जारी है। वही दूल्हे का प्राथमिक इलाज करके छह लोगों को भेजा गया। दुल्हन के घर सड़क हादसे में दूल्हे के भाई की मौत के बाद गमगीन माहौल में दूल्हा आकाश बंजारा की बारात के साथ उसके परिवार के कुछ लोग शादी के लिए रानी जिला पाली रवाना हुई, जबकि बस में सवार सभी अन्य बाराती वापस पुनः घर लौट गए। पुलिस हादसे कि जांच में जुट गई है। अज्ञात ट्रॉले को पकड़ने के लिए जगह जगह तलाश कि जा रहीं है।