विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ की शिष्टाचार भेंट

Sunday, Aug 17, 2025-06:00 PM (IST)

जयपुर, 17 अगस्त 2025। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से रविवार को राज्यसभा सांसद श्री मदन राठौड़ ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं ने साहित्य, समाज और राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पर विस्तार से चर्चा की।

विधानसभा अध्यक्ष ने भेंट की पुस्तक

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने सांसद श्री राठौड़ को “योग – विश्व को भारत की अनमोल भेंट” पुस्तक भेंट की। उन्होंने कहा कि योग केवल भारत की ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए अमूल्य धरोहर है।

समाज को नई दिशा देता है साहित्य

देवनानी ने मुलाकात के दौरान कहा कि विचार और संस्कृति से जुड़ा साहित्य समाज को नई दिशा देने का कार्य करता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि साहित्यिक और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण से समाज अधिक मजबूत और प्रगतिशील बनता है।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News