Dausa में पनपती गंदगी पर पार्षदों का फूटा गुस्सा, सफाई ठेकेदार पर लगाएं जमकर आरोप !
Saturday, Dec 07, 2024-12:20 PM (IST)
दौसा में पूर्व नगर परिषद सभापति ममता चौधरी को हटाने के बाद आज पहली साधारण सभा की बैठक हुई इस साधारण सभा में लगभग तमाम पार्षद मौजूद रहे, जहां पार्षदों ने नगर परिषद पर भ्रष्टाचार सहित सड़क निर्माण और बिजली को लेकर हमला बोला। नगर परिषद वार्ड नंबर 10 की पार्षद आशा खंडेलवाल का कहना है मेरे वार्ड में पिछले कई महीनो से ना तो लाइट की व्यवस्था है ना सफाई के लिए कोई स्वीपर की व्यवस्था है, और ना ही टूटी हुई सड़कों को सुधारने के लिए नगर परिषद में कोई प्लान तैयार किया है। इसके ऊपर यह की नगर परिषद में पार्षदों की सुनवाई नहीं होने के आरोप भी लगाए। इधर पार्षद सनी खान का कहना है कि नगर परिषद में हम लोगों को किसी भी तरह की कोई तवज्जो नहीं दी जाती | जब काम लेकर सफाई निरीक्षक के पास जाते हैं तो उनका रवैया भी ठीक नहीं होता है जिसके चलते उनके वार्डो में गंदगी फैली पड़ी है, और बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा लगातार बना हुआ है। पार्षद पूर्ण सैनी की माने तो उनके वार्ड में भी पानी बिजली और सड़कों की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है, और सफाई ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए नगर परिषद के साथ मिलकर भ्रष्टाचार कर रहा है। इसके खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए ।