आइए और जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के तारे ?

Friday, Aug 30, 2024-07:15 PM (IST)

साप्ताहिक राशिफल (1 से 7 सितंबर 2024)

 

यपुर, 30 अगस्त 2024 । आइए और जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के तारे ?

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता लिए हुए है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य तेजी से पूरे होते हुए नजर आएंगे। कार्यक्षेत्र में नवीन संभावनाएं बनेंगी। योजनाबद्ध तरीके से काम करने पर कार्य विशेष में शीघ्र ही सफलता प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज से प्रसन्न होकर सीनियर आपको कोई अहम जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। पदोन्नति अथवा मनचाहे तबादले की कामना पूरी हो सकती है। इष्टमित्र अथवा किसी शुभचिंतक की मदद से आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। सप्ताह के मध्य में आपको उधार दिया हुआ अथवा कहीं पर फंसा हुआ धन अप्रत्याशित रूप से मिल सकता है। इस दौरान आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। परिवार में भौतिक सुख-संसाधनों में वृद्धि होगी। उच्च शिक्षा अथवा विदेश में करियर-कारोबार के लिए प्रयासरत लोगों को इस सप्ताह कोई बड़ा शुभ समाचार मिल सकता है। इस राह में आ रही बाधाएं स्वत: दूर होती नजर आएंगी। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। माता-पिता की ओर से आपको यथासंभव सुख और सहयोग की प्राप्ति होगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। आप अपने लव पार्टनर के दिल में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब हो जाएंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 

उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें एवं सिंदूर का टीका लगाएं।

वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए है। इस सप्ताह आप जिस ओर अपना हाथ डालेंगे आपको उस ओर सफलता और धन की प्राप्ति होती हुई नजर आएगी। इस सप्ताह आपको अपने करियर और कारोबार में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी भी आपके कामकाज की तारीफ करेंगे। सप्ताह की शुरुआत में अचानक से लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा सुखद एवं कार्य विशेष में सफलता दिलाने वाली साबित होगी। व्यावसायिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। बाजार में आई तेजी का आप लाभ उठाने में कामायाब रहेंगे। कारोबार के विस्तार अथवा नए काम को शुरु करने के लिए आप का बड़ा निर्णय ले सकते हैं। आपकी इस योजना को साकार रूप देने में आपके मित्रगण काफी मददगार साबित होंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको पूरे सप्ताह सचेत रहने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आप मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में आप अपनी दिनचर्या और खानपान सही रखें तथा किसी भी प्रकार के नशे से स्वयं को दूर रखें। सप्ताह के मध्य में घर-परिवार से जुड़े किसी बड़े मसले को हल करने के लिए परिवार में एक राय बनेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर में धार्मिक-मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। भाई-बहनों के साथ रिश्ते मधुर बने रहेंगे। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। जीवनसाथी के साथ सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। 

उपाय: श्री महालक्ष्मी अष्टकम स्तोत्र का पाठ करें। 

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह सोचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। कार्यों को समय से पूरा करने तथा आर्थिक दिक्कतों से बचने के लिए आपको सप्ताह की शुरुआत से ही धन और समय का प्रबंधन करके चलना होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा थकान भरी और अपेक्षाकृत कम फलदायी रहेगी, जिसके चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। इस सप्ताह आपको अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की अधिक आवश्यकता रहेगी क्योंकि वे आपके बने-बनाए काम को बिगाड़ने की साजिश रच सकते हैं। इस सप्ताह आपको आर्थिक मामलों में निर्णय लेते समय जल्दबाजी करने से बचने की आवश्यकता रहेगी। यदि आप किसी योजना में निवेश करने की अथवा नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे हैं तो आपको इस संबंध में अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन इस सप्ताह पढ़ाई से उचट सकता है। मनचाहे परिणाम की प्राप्ति के लिए उन्हें आलस्य से बचते हुए कठिन परिश्रम की आवश्यकता रहेगी। प्रेम-प्रसंग में किसी बात को लेकर मतभेद होने की आशंका है। निजी रिश्तों में आई खटास को दूर करने के लिए विवाद से बचें तथा संवाद का सहारा लें।  

उपाय: प्रतिदिन गणेश स्तोत्र का पाठ करें।

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत किसी शुभ समाचार की प्राप्ति से होगी। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय से पूरे होते हुए नजर आएंगे। सप्ताह के पूर्वार्ध में संतान पक्ष से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे। इस दौरान आपको धार्मिक-मांगलिक कार्यों में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। करियर-कारोबार की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आपको लाभ की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों का हल आपसी सुलह से निकलता हुआ नजर आएगा। विद्यार्थी वर्ग के लिए अध्ययन की दृष्टि से यह सप्ताह शुभ और उन्नतिकारक साबित होगा। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए अधिक लाभदायी साबित होगा। इस दौरान आपकी आय भी खूब होगी और आप खर्च भी खूब करेंगे। यदि आप लंबे समय से भूमि-भवन या वाहन आदि खरीदने का प्लान बना रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह मनोकामना पूरी हो सकती है। इस सप्ताह आप अपने निजी रिश्तों को बेहतर बनाने की दिशा में खुद पहल करते हुए नजर आएंगे। आपको स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन भी मिलेगा। लव पार्टनर के साथ आपकी अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। 

उपाय : शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक रहेगा। इस सप्ताह आपको किसी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचना चाहिए अन्यथा फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आपको सोचे हुए कार्यों को समय से पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आपकी आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी। जिसके चलते आपको आर्थिक दिक्कतों सामना करना पड़ सकता है। सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह बिजनेस से जुड़ी कोई भी बड़ी डील करते समय अपने शुभचिंतकों से सलाह जरूर लेना चाहिए। यदि आप साझेदारी में कारोबार करते हैं तो धन का लेनदेन करते समय सावधानी बरतें और कागजी काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। सप्ताह के मध्य में अचानक से तीर्थाटन अथवा पर्यटन पर निकलने का प्रोग्राम बन सकता है। इस दौरान आपकी मुलाकात सत्ता-सरकार से जुड़े प्रभावी लोगों से होगी। जिनकी मदद से भविष्य में लाभदायी योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोड़ा राहत भरा रहेगा। इस दौरान निजी जीवन से जुड़ी समस्याओं का हल निकलता हुआ नजर आएगा। शुभचिंतक हर कदम पर आपका सहयोग करते हुए नजर आएंगे। कठिन समय में आपका लव पार्टनर विशेष रूप से मददगार साबित होगा। जीवनसाथी की सेहत को लेकर इस सप्ताह मन थोड़ा चिंतित रह सकता है, हालांकि आपको स्वयं की सेहत का भी ख्याल रखने की आवश्यकता बनी रहेगी।

उपाय: प्रतिदिन नारायण कवच का पाठ करें।

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे थे तो इस सप्ताह के अंत तक आपकी यह कामना पूरी हो सकती है। आजीविका के लिए किया गया प्रयास सफल साबित होगा। व्यवसाय के विस्तार की योजना साकार रूप लेती हुई नजर आएगी। कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। कुल मिलाकर कन्या राशि के जातक इस सप्ताह अपने परिश्रम एवं भाग्य की मदद से उन्नति करने में कामयाब रहेंगे। आर्थिक दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आपके अधिक शुभ रहने वाला है। इस दौरान आय के नए स्रोत बनेंगे। भौतिक सुख संसाधनों तथा संचित धन में वृद्धि होगी। इस दौरान आपको किसी कार्य विशेष के लिए सम्मानित किया जा सकता है।  रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। माता-पिता की ओर से आपको यथासंभव सुख, सहयोग मिलता रहता रहेगा। प्रेम सम्बन्ध की दृष्टि से यह सप्ताह शुभता लिए है। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। आप एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में लव पार्टनर की तरफ से सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। सेहत सामान्य रहेगी।

उपाय:  श्री गणेश चालीसा का पाठ करें।

तुला राशि
तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में स्वजनों एवं सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। इस सप्ताह रुके हुए कार्यों में तेजी आएगी। आप सोचे हुए कार्यों को एक नई ऊर्जा के साथ पूरा करेंगे। आप अपने बुद्धिबल एवं विवेक के जरिए तमाम समस्याओं का समाधान खोजने में कामयाब हो जाएंगे। भूमि,भवन और वाहन आदि के क्रय के लिए यह सप्ताह शुभ साबित होगा। इस संबंध में किए गए प्रयास सफल होंगे। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही अड़चनें दूर होंगी। नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह के मध्य तक कार्यक्षेत्र में कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। यदि आप विदेश में करियर अथवा कारोबार के लिए प्रयासरत हैं तो आपको विशेष सफलता मिल सकती है। इस दौरान आपको किसी नये कार्य की शुरुआत करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। आपकी सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। समाज में उच्च एवं प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क बनेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल साबित होगा। इस सप्ताह आप स्वजनों के साथ निकटता महसूस करेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में परिवार के सदस्यों के साथ तीर्थाटन करने का सुख प्राप्त होगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ आपसी विश्वास और नजदीकियां बढ़ेंगी। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। ससुराल पक्ष से विशेष सहयोग मिलेगा। सेहत सामान्य रहेगी। 

उपाय: प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी कार्य को दिल के साथ दिमाग के साथ करना उचित रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको कामकाज में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान छोटे कार्यों को करने के लिए भी अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है। यदि आप भूमि-भवन आदि का क्रय करने की योजना बना रहे हैं तो ऐसा करते समय कागजी कार्य में किसी भी लापरवाही बरतने से बचना चाहिए अन्यथा बाद में दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आप सधे हुए कदमों से आगे बढ़ते हुए अपने कार्यों को समय पर पूरा करने में कामयाब होंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी। वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहिए और किसी भी पीड़ा का समय पर उचित इलाज करवाना चाहिए अन्यथा आर्थिक और शारीरिक कष्ट झेलना पड़ सकता है। वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने रिश्ते-नाते बेहतर बनाए रखने के लिए छोटी-मोटी बातों को तूल न देना ही बेहतर रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में पिता के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करें। 

धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह का पूर्वार्ध शुभता और सौभाग्य को लिए हुए है। यदि आप बीते कुछ समय से किसी विषय को लेकर परेशान चल रहे थे तो इस दौरान किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से उस समस्या का समाधान निकला हुआ नजर आएगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर की पूरी कृपा बरसेगी। रोजी-रोजगार की दिशा में किए गये प्रयास सफल होंगे। व्यवसाय में मनचाहा लाभ मिलेगा। बाजार में आपकी साख बढ़ेगी। सप्ताह के मध्य में सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के साथ संबंध बनेंगे। जिनकी मदद से भविष्य में लाभ की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप कुछ चीजों को लेकर अधीर हो सकते हैं। इस दौरान आपको किसी भी चीज में देरी बर्दाश्त नहीं होंगी। धनु राशि के जातकों को इस दौरान अपनी वाणी और व्यवहार में नियंत्रण रखने की अधिक आवश्यकता रहेगी अन्यथा बनते काम भी बिगड़ सकते हैं। इस दौरान कामकाजी महिलाओं को अपने निजी एवं पेशेवर जिंदगी के बीच तालमेल बनाने में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं। नौकरीपेशा लोगों की अपने बॉस के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। इस सप्ताह आपके जीवन में नये लोगों का प्रवेश हो सकता है। किसी के साथ मित्रता का नया अध्याय प्रारंभ होगा। हालांकि नये दोस्तों के चक्कर में पुराने शुभचिंतकों का साथ छोड़ने की गलती भूलकर न करें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। खट्टी-मीठी तकरार के साथ वैवाहिक संबंध सामान्य बने रहेंगे। 

उपाय: प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं।

मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बीते हफ्ते के मुकाबले बेहतर साबित होगा। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा की गई मेहनत और प्रयास की प्रशंसा होगी। अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेंगे तथा अधीनस्थ लोगों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। आर्थिक दृष्टि से देखें तो यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह किसी योजना में अटका हुआ अथवा किसी को उधार दिया गया धन मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। कुल मिलाकर इस सप्ताह आपको आर्थिक लाभ होगा तथा आपके मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी। 
 व्यवसाय से जुड़े लोगों को सप्ताह की शुरुआत में कारोबार के सिलसिले में थोड़ा अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। हालांकि कारोबार की प्रगति और लाभ से मन प्रसन्न रहेगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। यदि किसी बात को लेकर भाई-बहनों के साथ आपके संबंध बिगड़ गये थे तो इस सप्ताह किसी वरिष्ठ व्यक्ति के माध्यम से गलतफहमियां दूर होंगी और एक बार आपके रिश्ते पटरी पर आ जाएंगे। इस सप्ताह आप समाज में अपने कार्यों और बातों से अच्छा संदेश देने में कामयाब होंगे। आपकी वाणी से विपरीत लिंगी व्यक्ति प्रभावित होगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन श्रीसूक्त का पाठ करें। 

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत शुभ साबित होने जा रहा है। इस सप्ताह आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। कारोबार में वृद्धि और अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगा। इस सप्ताह के अंत तक आप बिजनेस से जुड़ी कोई बड़ी डील कर सकते हैं। कारोबार से जुड़ी यात्राएं सुखद, सफल और लाभप्रद साबित होंगी। नौकरीपेशा लोगों के पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी के योग बन रहे हैं। इस सप्ताह आप अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं। मसलन, नौकरीपेशा लोगों को कहीं से बेहतर आफर आ सकता है तो वहीं बेरोजगार लोगों को रोजगार की प्राप्ति संभव है। जो लोग राजनीति से जुड़े हैं उन्हें उच्च पद की प्राप्ति संभव है। समाज में उनकी विश्वसनीयता और प्रभाव में वृद्धि देखने को मिलेगी। आपकी आय में वृद्धि होगी। दैनिक आय में वृद्धि होने के कारण आपकी समस्याओं में भी कमी आयेगी। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही अड़चनें दूर होंगी। भूमि-भवन एवं वाहन आदि का सुख प्राप्त होगा। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप अपनी योजनाओं को बड़ा रूप देने में कामयाब होंगे। इस सप्ताह आपको घर-परिवार और कुटुंब के लोगों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। प्रेम-प्रसंग में आ रही अड़चनें दूर होंगी। लव पार्टनर के साथ प्रेम और विश्वास बढ़ेगा। जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी। 

उपाय: श्री सुंदरकांड का पाठ करें। 

मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने वाला है। इस सप्ताह आपको अपने समय और धन का बहुत ज्यादा प्रबंधन करके चलने की आवश्यकता रहेगी अन्यथा आपको आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान होना पड़ सकता है। सप्ताह के पूर्वार्ध में अचानक से कुछ बड़े खर्च सामने आ सकते हैं। इस दौरान घर के किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सेहत को लेकर आपका मन चिंतित रहेगा। साथ ही साथ करियर और कारोबार के मोर्चें पर भी आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप पार्टनरशिप में कारोबार करते हैं तो आपको बेहद सावधानी के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। यदि आप किसी नई योजना पर काम करने की सोच रहे हैं तो कोई भी कदम आगे बढ़ाने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें। इस सप्ताह मीन राशि के जातक सस्ती लोकप्रियता पाने का प्रयास न करें अन्यथा लाभ की बजाय नुकसान झेलना पड़ सकता है। सेहत की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। इस दौरान वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं तथा खानपान सही रखें। भूलकर भी नशे आदि का सेवन न करें। मीन राशि के जातकों को अपने रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना बेहतर रहेगा। प्रेम संबंध में उतावलेपन से बचें और अपने लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें। 

उपाय: प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News