मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रावण के द्वितीय सोमवार को किया शिव पूजन, प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की

Monday, Jul 21, 2025-09:21 PM (IST)

जयपुर | श्रावण मास के द्वितीय सोमवार और एकादशी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास स्थित राज राजेश्वरी मंदिर में सपत्नीक भगवान शिव का विधिवत पूजन-अर्चन किया। वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक विधियों के साथ हुए इस पूजन में शिव अभिषेक, रुद्राभिषेक, बिल्वपत्र अर्पण और महाआरती का आयोजन भी हुआ।

मुख्यमंत्री ने भगवान शिव से प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और जनकल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव की कृपा प्राप्ति का विशेष अवसर है, और इस पावन माह में भक्ति और आराधना से सकारात्मक ऊर्जा के साथ लोकमंगल की भावना को बल मिलता है।

इस धार्मिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के परिजन, मंदिर के पुजारी वर्ग और निवास कार्यालय के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News