मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जन्माष्टमी पर श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन कर की प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना

Monday, Aug 26, 2024-06:34 PM (IST)

  • सीएम भजनलाल ने जन्माष्टमी पर श्रीनाथ जी मंदिर में किए दर्शन
  • भगवत गीता का संदेश पूरी दुनिया के लिए 'अमूल्य धरोहर'
  • सांदीपनि आश्रम तक विकसित करेंगे 'श्री कृष्ण गमन पथ'
  • पूजा-अर्चना कर प्रदेश की उन्नति एवं खुशहाली की कामना की

भरतपुर/डीग, 26 अगस्त 2024 । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर डीग के पूंछरी का लौठा स्थित मुखारविंद मंदिर में सपत्नीक अभिषेक किया और श्रीनाथ जी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने श्रीनाथजी के मंदिर में फल-फूल अर्पित कर श्री कृष्ण की आरती की तथा प्रदेश की 8 करोड़ जनता की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुदर्शनधारी श्री कृष्ण भगवान ने भगवतगीता के माध्यम से पूरी दुनिया को कर्म एवं धर्म का संदेश दिया है। उनका संदेश पूरी मानव जाति के लिए अमूल्य धरोहर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने महर्षि सांदीपनि के आश्रम (उज्जैन) में शिक्षा ग्रहण की थी। मथुरा से सांदीपनि आश्रम तक जाने वाले मार्ग को राजस्थान एवं मध्यप्रदेश की सरकार संयुक्त रूप से विकसित करेंगी। इस 'श्रीकृष्ण गमन पथ' पर श्री कृष्ण के जीवन काल से जुड़े तथा पौराणिक आस्था के स्थानों को चिन्हित कर उनका विकास किया जाएगा। 

PunjabKesari

इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक बहादुर सिंह कोली, डॉ. शैलेष सिंह, नौक्षम चौधरी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे । इससे पहले मुख्यमंत्री का ग्रामीणों ने आत्मीयता के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया।

PunjabKesari


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News