मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दौसा जेल से मिली जान से मारने की धमकी, जेल में चलाया सर्च ऑपरेशन, नीमो नाम के कैदी ने दी थी धमकी

Sunday, Jul 28, 2024-08:56 PM (IST)

दौसा, 28 जुलाई 2024 । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जयपुर पुलिस कंट्रोल रूप में फोन कर धमकी देने का मामला सामने आया है । जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई । मिली जानकारी के मुताबिक दौसा की श्यालावास जेल से धमकी दी गई है । धमकी देने के बाद दौसा जिला पुलिस और प्रशासिक अधिकारियों ने जेल में पहुंचकर सघन अभियान चलाया । पुलिस और प्रशासन ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया तो इस जेल से आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल अवैध रूप से मिले । 

PunjabKesari

लालसोट एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि दौसा की श्यालावास जेल से किसी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी, जिस पर जयपुर रेंज आईजी ने मामले को गंभीरता से लिया और विशिष्ट केंद्रीय जेल दौसा पहुंचे । इस दौरान सर्च अभियान के तहत धमकी देने वाले व्यक्ति को ट्रेस किया गया जो कि दार्जिलिंग निवासी नीमा नामक कैदी दौसा की श्यालावास जेल में रेप के आरोप में सजा काट रहा है । उसे भी ट्रेस कर लिया गया है । इधर पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिए हैं ।

PunjabKesari

उधर दौसा एसपी रंजीता शर्मा का कहना है कि जेल से 10 मोबाइल बरामद किए हैं। दौसा पुलिस जुटी मामले की जांच में जुटी हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर जेल में इतनी बड़ी मात्रा में मोबाइल पहुंचे कैसे ?, इस बात की पड़ताल में अब दौसा पुलिस जुट गई है ।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News