दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत देश के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव- राजेंद्र राठौड़
Saturday, Feb 08, 2025-05:14 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_13_142590712web1.jpg)
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड़ विजय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और दिल्ली भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं एवं देवतुल्य मतदाताओं का धन्यवाद।
बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली यह प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति दिल्ली की जनता के अटूट विश्वास, गृहमंत्री अमित शाह जी की मजबूत रणनीति, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जी के संगठनात्मक कौशल और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
राठौड़ ने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल सरकार के झूठ, भ्रष्टाचार और कुशासन को नकारते हुए भाजपा के सिद्धांत "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" को स्वीकार किया है। निश्चित तौर पर अब दिल्ली विकास और सुशासन की नई दिशा में आगे बढ़ेगी।
राठौड़ ने कहा कि यह जीत सिर्फ एक चुनावी जीत नहीं बल्कि देश के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव है। मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली के नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी और सभी वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।