भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे मार्बल नगरी किशनगढ़ |

Wednesday, Oct 18, 2023-08:23 PM (IST)

अजमेर : राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है, इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा राजस्थान के दौरे पर है । बुधवार को जेपी नड्डा अजमेर जिले के मार्बल नगरी किशनगढ़ पहुंचे । चार्टर्ड प्लेन से किशनगढ़ पहुंचे जेपी नड्डा का आरके मार्बल में भव्य स्वागत किया गया । उसके बाद जेपी नड्डा मार्बल एसोसिएशन के सभागार पहुंचे जहां पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने उनका गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया । जेपी नड्डा ने मार्बल एसोसिएशन सभागार में अजमेर संभाग के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया । बैठक में अजमेर, नागौर, टोंक और भीलवाड़ा जिले के शहरी व देहात कार्यकर्ता व भाजपा पदाधिकारी शामिल हुए । आपको बता दें कि राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावो को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरीके से चुनाव की तैयारी में ताबड़तोड़ बैठकों को अंजाम दे रही है । वही माना यह भी जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी के भीतर मचे घमासान को लेकर भाजपा के नेता इन बैठकों के माध्यम से सभी को एकजुट करने की तैयारी कर रहे हैं ।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News