बीकानेर में नए IG हेमंत कुमार शर्मा का पदभार ग्रहण: अपराध नियंत्रण, सीमा सुरक्षा और ड्रग्स के खिलाफ सख्त रवैया
Thursday, Jul 24, 2025-12:35 PM (IST)

बीकानेर संभाग के नए पुलिस महानिरीक्षक (IG) हेमंत कुमार शर्मा ने बुधवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर बीकानेर के पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
जनसुरक्षा और अपराध नियंत्रण सर्वोच्च प्राथमिकता
पदभार ग्रहण के बाद मीडिया से बात करते हुए IG हेमंत शर्मा ने स्पष्ट किया कि उनकी पहली प्राथमिकता आमजन की सुरक्षा, अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ते नशे के खतरे को रोकना है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सीमा से लगे बीकानेर संभाग में नशीली वस्तुओं की तस्करी, घुसपैठ और अवैध गतिविधियों की संभावना अधिक रहती है, जिस पर अब कड़ी निगरानी की जाएगी।
स्थानीय इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी पर फोकस
आईजी शर्मा ने बताया कि वे स्थानीय इंटेलिजेंस नेटवर्क को और मजबूत करेंगे और पुलिसिंग को तकनीकी रूप से अधिक सक्षम बनाने पर काम करेंगे। इसके साथ ही अंतर-विभागीय समन्वय को भी प्राथमिकता दी जाएगी ताकि ड्रग्स और संगठित अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई हो सके।
जन संवाद और पुलिस मित्र अभियान को बढ़ावा
उन्होंने कहा कि जनता के साथ विश्वास का रिश्ता मजबूत करने के लिए थाना स्तर पर जन संवाद कार्यक्रम, पुलिस मित्र अभियान और युवाओं को जोड़ने वाली गतिविधियां चलाई जाएंगी।
प्रोफाइल: अनुभव और इंटरनेशनल सेवा
आईजी हेमंत कुमार शर्मा 2007 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। वे श्रीगंगानगर, कोटा, भीलवाड़ा, बाड़मेर और जैसलमेर में पुलिस अधीक्षक के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। साथ ही उन्होंने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में साढ़े तीन साल तक प्लानिंग ऑफिसर के तौर पर पीसकीपिंग मिशन में भी भूमिका निभाई है।
फोटोग्राफी में भी गहरी रुचि
कॉलेज के दिनों से फोटोग्राफी के शौकीन हेमंत शर्मा अब तक यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका जैसे महाद्वीपों की यात्रा कर चुके हैं और वहां की विविध संस्कृतियों को कैमरे में कैद कर सोलो एक्ज़िबिशन भी आयोजित कर चुके हैं।