धौलपुर में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का बड़ा राजनीतिक बयान |

Saturday, Sep 30, 2023-03:25 PM (IST)

धौलपुर में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने किसी राजनेता का नाम लिए बिना एक कार्यक्रम में कहा की उन्हे किसी राजनेता से ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें जनता ने तीन बार चुनकर चरित्र प्रमाण पत्र पहले ही दे दिया है जबकि आपका चरित्र सर्टिफिकेट  क्या है जनता चार बार चुनाव हराकर दे चुकी है। पच्चास वर्ष पूर्व चोरी सहित एक अन्य मामले में प्राथिमिकी दर्ज है वही कई अन्य मामले में भी दर्ज है। चार चुनाव हार चुके पूर्व विधायक पर हमला बोलते हुए कहा की धौलपुर विधानसभा ग्रह क्षेत्र होने के बाद भी बाड़ी विधानसभा की ओर भागने का क्या कारण है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता कॉरोना जैसी महामारी और चम्बल में बाढ़ के दौरान अपने घरों में छुप गए थे अब वोट के निकल कर आ रहें हैं।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News