नाबालिग को निर्वस्त्र कर नचाने और मारपीट मामले में कोटा पुलिस का बड़ा एक्शन, 6 अभियुक्त गिरफ्तार

Saturday, Sep 14, 2024-06:23 PM (IST)

कोटा, 14 सितंबर 2024 । कोटा में मानवता को तार-तार करने का एक मामला सामने आया है । जहां कोटा शहर में एक नाबालिग बालक को निर्वस्त्र कर नचाया गया, साथ ही उस बालक की जूतों से मारपीट कर दी । कसूर सिर्फ उसका इतना था कि वो बालक जीएडी सर्किल पर लगे मेले में चल रहे प्रोग्राम को देखने पहुंच गया था । बस क्या था लोगों ने उस पर तार चोरी का आरोप लगाकर उसके कपड़े उतरवा दिए । इतना ही नहीं कपड़े उतरवाकर बालक को नचाया भी गया, इससे भी लोगों का मन नहीं भरा तो जूतों से उसकी पिटाई शुरू कर दी । ऐसे में अब बालक न्याय की गुहार लगाए तो कहां, क्योंकि जब बड़े ही क्रूरता की हद पार कर दे तो रह ही क्या जाता है ? हालांकि घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है । लोगों ने वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है ।  

इस दौरान उन्होंने बालक का वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । जिसके बाद पुलिस ने मामले में बड़ा एक्शन लिया है । आपको बता दें कि नाबालिग बालक को निर्वस्त्र कर नचाने और जूतों से मारपीट करने के मामले में आरकेपुरम और महावीर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट, एससी-एसटी एक्ट और जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है । फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ में जुट गई है ।  

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये वीडियो करीब तीन दिन पुराना है । जिसमें जीएडी सर्किल पर लगे मेले में प्रोग्राम चल रहा था, जिसको देखने के लिए 12 वर्षीय बालक भी चला गया था। इसी बीच कुछ लोगों ने उसे रोककर तार चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसके कपड़े उतार दिए और नचाने लगे । साथ ही उसके साथ मारपीट भी शुरू कर दी। डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया कि शिवपुरा निवासी क्षितिज कसाना उर्फ बिट्टू गुर्जर, दादाबाड़ी शास्त्री नगर निवासी ययाति उपाध्याय उर्फ गुनगुन उसके पिता आशीष उपाध्याय उर्फ मिक्की, हनुमान बस्ती दादाबाड़ी निवासी गौरव सैनी, उम्मेदगंज निवासी संदीप सिंह उर्फ राहुल बना और आगरा निवासी सुमित को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस के मुताबिक आरोपी शराब के नशे में बताए जा रहे हैं । 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News