बूंदी में वांछित अपराधियों को पकड़ने गई कोटा पुलिस पर फायरिंग
Thursday, Nov 07, 2024-04:17 PM (IST)
- कोटा पुलिस पर बूंदी में बदमाशों ने की फायरिंग की वारदात
- पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए एक बदमाश ने खुद के पैर में मारी गोली
- पुलिस ने तीनों बदमाशों को जंगल से दबोचा, पुलिस पूछताछ में जुटी
कोटा/बूंदी, 7 नवंबर 2024 । बूंदी में वांछित अपराधी को पकड़ने गई कोटा पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। वांछित अपराधी अपने दो साथियों के साथ पुलिस पर फायर की वारदात को अंजाम दिया। फायरिंग के बाद पकड़े जाने के डर से उसके हिस्ट्रीशीटर साथी ने खुद को गोली मार ली। हालांकि पुलिस ने आरोपी बदमाश को आनन फानन में तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया ।
कोटा सिटी एसपी डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि कोटा से पुलिस जाप्ता नांता थाने के वांछित अपराधी की तलाश में बूंदी गया था। बूंदी पुलिस की मदद से उसे और उसके दो साथियों हिस्ट्रीशीटर अमन उर्फ लाला और समीर उर्फ पल्सर को पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान वांछित अपराधी ने अपने दो साथियों हिस्ट्रीशीटर अमन उर्फ लाला और समीर उर्फ पल्सर के साथ बाइक पर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तीनों को घेर लिया। इस बीच हिस्टीशीटर ने खुद के पैर में गोली मार ली।
उन्होंने बताया कि आरोपी के घायल होने के बाद उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां से कोटा रैफर किया गया। अमन लाला नांता थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ 28 मामले दर्ज है। वांछित अपराधी और समीर रायथल पुलिस की कस्टडी में है।