कोटा एसीबी की टीम का बड़ा एक्शन, रसद अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया ट्रैप
Friday, Sep 06, 2024-08:27 PM (IST)
- कोटा एसीबी की टीम ने रेलवे स्टेशन पर की बड़ी कार्रवाई
- बारां जिले के रसद अधिकारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
- 1 लाख 76 हजार रुपए की रिश्वत लेके रंगे हाथों दबोचा
- रिश्वत की राशि लेकर आरोपी जा रहा था कोटा से जयपुर
- दो दिन पहले ही प्रवर्तन निरीक्षक से प्रमोशन होकर बना है रसद अधिकारी
- क्षेत्र के राशन डीलर और दलाल के मार्फत इकठ्ठा की गई रिश्वत की राशि
कोटा, 6 सितंबर 2024 । कोटा एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बारां जिले के रसद अधिकारी को 1 लाख 76 हजार रुपए की रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया । एसीबी ने कोटा रेलवे स्टेशन से रसद अधिकारी को दबोचा है। ये रिश्वत की रकम लेकर रसद अधिकारी दिनेश चैबे कोटा से जयपुर जा रहा था।
बताया जा रहा है कि बारां में 500 से ज्यादा राशन डीलर है। ऐसे में रिश्वत की ये रकम राशन डीलरों और दलालों से इकठ्ठा की गई है। फिलहाल एसीबी की टीम पूछताछ में जुटी है। दिनेश चैबे दो दिन पहले ही प्रवर्तन निरीक्षक से प्रमोशन होकर जिला रसद अधिकारी बना था।
एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि आरोपी रसद अधिकारी दिनेश चैबे आज रणथंबोर एक्सप्रेस ट्रेन से जयपुर जाने वाला था। लेकिन ट्रेन में चढ़ने से पहले ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। एसीबी की टीमें आरोपी के बारां, बांदीकुई व जयपुर आवास की तलाशी में जुटी है।