एसीबी का बड़ा एक्शन, 5 हजार रुपए और 8 किलो देशी घी की रिश्वत लेते रंगे हाथों सहायक लेखाधिकारी गिरफ्तार

Thursday, Aug 08, 2024-06:30 PM (IST)

झालावाड़, 8 अगस्त 2024 । राजस्थान में भ्रष्टाचार पर लगातार कार्रवाई जारी है । इसी कड़ी में झालावाड़ जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है । झालावाड़ में एसीबी ने एक राजस्थान जयपुर का सहायक लेखाधिकारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी । 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की झालावाड़ इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई, कि उसकी गौशाला में आई ऑडिट पार्टी द्वारा रिकार्ड में कमी नहीं निकालने की एवज में आरोपी मनोज कुमार खींची, सहायक लेखाधिकारी, कार्यालय महालेखाकार (लेखा परीक्षा - II) राजस्थान जयपुर द्वारा 25 हजार रुपये एवं 10 किलो देशी घी रिश्वत के रूप में मांग कर परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिस पर एसीबी कोटा के उपमहानिरीक्षक कल्याण मल मीणा के सुपरविजन में एसीबी झालवाड़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज ट्रेप कार्रवाई की । कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीम ने आरोपी मनोज कुमार खींची सहायक लेखाधिकारी, कार्यालय महालेखाकार (लेखा परीक्षा II) राजस्थान जयपुर को 5 हजार रुपए एवं 8 किलो देशी घी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्वत के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्रवाई जारी है । एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा ।  


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News