बैंकिंग की पेचीदगियां चुटकियों में हुई आसान, रंगकर्मियों ने बताए, नॉमिनी बनाने के फायदे
Monday, Oct 27, 2025-06:05 PM (IST)
जयपुर। अक्सर हम बैंकिंग की कई जरूरी प्रक्रियाओं को नजरअंदाज कर देते हैं, जैसे खाते में नॉमिनी बनाना और इसके साथ ही कई और भी तरह के प्रक्रियाऐं।लेकिन यह छोटी-छोटी प्रक्रिया भविष्य में आपको बड़े आर्थिक संकट से बचा सकती है। इन्हीं सब प्रक्रियाओं में नॉमिनी बनाना जैसी प्रक्रिया काफी महत्वपूर्ण है। लेकिन क्या आप जानते है कि ये क्यों जरूरी है। इसके क्या फायदे हैं। एक से ज्यादा लोगों को नॉमिनी कैसे बनाया जा सकता है। अगर आप भी इसी तरह से सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं, तो जयपुर रंगमंच के कलाकारों ने आपका यह काम आसान कर दिया है।
बैंकिंग से जुडी पेचीदगियों और नॉमिनी से जुडी जागरूकता को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए जयपुर रंगमंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के ज़रिए बेहद आसान अंदाज में समझाया। कैनरा बैंक की ओर से RBI की अवेयरनेस थीम पर आयोजित इस विशेष नुक्कड़ नाटक का शीर्षक था “चुटकी बजाओ, काम कराओ”। नाटक की निर्देशक सुप्रिया शर्मा ने बताया कि यह प्रस्तुति शक्ति पुंज सोसायटी के सहयोग से की गई, जिसमें नितिन सैनी, जय सोनी समेत कुल 8 कलाकारों ने भाग लिया।
नाटक के माध्यम से बताया गया कि नॉमिनी बनाना क्यों आवश्यक है, इसके क्या लाभ हैं, और यह प्रक्रिया कितनी सरलता से—चाहे बैंक जाकर या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर—पूरी की जा सकती है। इसके साथ ही, कलाकारों ने पेंशनर्स के लाइफ सर्टिफिकेट से जुड़ी नई डिजिटल सुविधाओं की जानकारी भी दी।
यह नुक्कड़ नाटक बगरू और सांगानेर के प्रताप नगर क्षेत्रों में प्रस्तुत किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग जुटे। दर्शकों ने नाटक को न सिर्फ सराहा, बल्कि कई लोगों ने मौके पर ही बैंकिंग से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।
कैनरा बैंक के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य आम जनता को बैंकिंग प्रक्रियाओं से जोड़ना और उन्हें डिजिटल सेवाओं के उपयोग के लिए प्रेरित करना है।
वहीं निर्देशक सुप्रिया शर्मा ने कहा कि हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति बैंकिंग के आधुनिक तरीकों को समझे और उनका लाभ उठाए। नॉमिनी बनाना एक छोटा कदम है, लेकिन यह परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।
