जिला स्तरीय जनसुनवाई में एडीएम ने सुनी आमजन की समस्याएं, पीड़ितों को मिली राहत

Thursday, Nov 21, 2024-08:45 PM (IST)

 

बारां, 21 नवंबर(दिलीप शाह)। जिला स्तरीय जनसुनवाई और जनअभाव अभियोग निराकरण सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र, कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुई। इस दौरान 57 परिवादियों ने अपनी समस्याएं रखीं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर दिवांश शर्मा ने संवेदनशीलता के साथ परिवादियों की समस्याओं को सुन उन्हें त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर विभाग के विभिन्न स्तर एल 1 से एल 4 पर लंबित प्रकरणों तथा समय सीमा में कार्यवाही किए बिना स्वतः अग्रेषित होकर उच्चाधिकारियों के यहां लंबित प्रकरणों, 90 दिवस से अधिक अवधि से लंबित प्रकरणों पर जनसुनवाई कर गंभीरता से चर्चा कर दिशा निर्देश दिए।

एडीएम ने कहा कि प्रकरणों के निस्तारण में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने जांच से संबंधित प्रकरणों में भी समय का ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया। तथा निस्तारण संबंधी तथ्यात्मक एवं सटीक जवाब अपलोड करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगली जनसुनवाई से पूर्ण प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

PunjabKesari

जनसुनवाई के दौरान 13 अतिक्रमण हटाने के, 4 नामांतरकरण, 5 आवासीय स्वीकृती, 4 नालियों के पानी की निकासी व नाली निर्माण करवाने सहित सीमा ज्ञान, रास्ता खुलवाने, जमीन विवाद, आवास मुआवजा, परवन सिंचाई मुआवजा, जमीन की हकाई, के परिवाद प्राप्त हुए इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी वाटर शेड, डीओआईटी, खनन, पुलिस, पीएचईडी, जिला परिषद, विद्युत, खाद बीज व सरकारी चारागाह से अतिक्रमण हटाने, पालनहार, खाद्य सुरक्षा, न्यायलय आदेश की पालना कराने, आराजी पर कब्जा दिलाने, अवैध निर्माण कार्य रोकने से जुड़ी समस्याएं प्राप्त हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने प्ररकणों की सुनवाई कर संबधित अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला जन अभाव अभियोग निराकरण सतर्कता समिति की बैठक हुई। इसमें लंबित प्रकरणों पर चर्चा की गई।  


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News