68वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता, बालाजी व्यायामशाला के पहलवानों ने 7 गोल्ड, 5 सिल्वर व 1 कांस्य पदक जीते

Monday, Sep 16, 2024-07:51 PM (IST)

चित्तौड़गढ़,16 सितंबर 2024 । जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में अण्डर 14 डूंगला तहसील के नीमगांव व अंडर 19 व 17 गंगरार तहसील के उण्डवा गांव में आयोजित हुई प्रतियोगिता में बालाजी व्यायाम शाला के पहलवानों ने पदक जीते।

बालाजी व्यायामशाला के कोषाध्यक्ष बसंतीलाल पंचोली ने बताया कि 19 वर्ष ग्रीक रोमन में रणवीरसिंह राठौड़ 55 किग्रा प्रथम, देवेन्द्र सिंह राठौड़ 63 किग्रा प्रथम, राजू पहलवान 72 किग्रा प्रथम, कनिष्क प्रतापसिंह द्वितीय, 19 वर्ष फ्री स्टाइल में 57 किग्रा हंसराज गाडरी प्रथम, 61 किग्राम सुनील भील प्रथम, 92 किग्रा शुभम साहू प्रथम, 125 किग्रा कुलदीप सिंह तंवर प्रथम रहे। अण्डर 14 में कृष्णा सोनी 35 किग्रा द्वितीय तरूण राव 52 किग्रा द्वितीय, कार्तिक गाछा 44 किग्रा तृतीय, गिरवर सिंह 48 किग्रा द्वितीय रहे।

बालाजी व्यायामशाला संचालक कमलेश गुर्जर ने बताया कि बालाजी व्यायामशाला कुश्ती एवं जुड़ो प्रशिक्षण संस्थान बागलेश्वर महादेव के परिसर में अतिथियों द्वारा विजेता पहलवानों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। अतिथियों ने समस्त खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कम सुविधाओं एवं संसाधनों के चलते भी पहलवानों के साथ-साथ व्यायामशाला संचालक के परिश्रम की सराहना की।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए