भरतपुर के एमएसजी कॉलेज की 15 छात्र चढ़ी पानी की टंकी पर |
Saturday, Sep 30, 2023-05:09 PM (IST)

भरतपुर के एमएसजी कॉलेज की 15 छात्राएं शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे मथुरा गेट थाना इलाके में पानी की टंकी पर चढ़ गई। छात्रों की मांग है कि उन्हें एनसीसी में भर्ती किया जाए, पहले कॉलेज प्रशासन ने छात्रों से एनसीसी भर्ती के लिए फार्म भरवाए,बाद में छात्त्राओं से कह दिया कि राज्य सरकार ने एनसीसी में छात्राओं की भर्ती के लिए मना कर दिया है। एक साथ 15 छात्रों के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया सूचना पर तुरंत मथुरा गेट थाना पुलिस को सिटी नागेंद्र कुमार एसडीएम सृष्टि जेन, सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। सभी छात्राएं अपनी स्कूटी से पानी की टंकी पर पहुंची टंकी पर चढ़ी छात्राएं फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। एमएसजी कॉलेज की यह छात्राएं सीसी में भर्ती होना चाहती है छात्रों का कहना है कॉलेज प्रशासन के पास कोई महिला टीचर ट्रेनर नहीं है पहले तो कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं से एनसीसी में भर्ती होने के लिए फार्म भरवा दिए लेकिन जब फिजिकल हुआ तो छात्रों से मना कर दिया गया की एनसीसी में छात्रोंओ को नहीं लिया जाएगा। हालांकि साढ़े 3 घंटे बाद समझाइश के बाद छात्राएं टंकी से नीचे उतर गई |
जब छात्राओं ने कालेज प्रशासन से भर्ती न करने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने छात्रों की भर्ती करने से मना कर दिया है इसके बाद छात्राएं गुस्सा हो गई शुक्रवार सुबह करीब 20 छात्र विरोध में भरतपुर की कृष्णा नगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई। टंकी के चारों तरफ सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने जल लगा दिया प्रशासन लगातार छात्रों से नीचे उतरने की अपील कर रहा है |