प्रतापगढ़ में सुहागपुरा पुलिस ने 15 लाख की एमडी ड्रग पकड़ी

Saturday, Jan 24, 2026-01:46 PM (IST)

प्रतापगढ़। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 501.16 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) जब्त की है। जब्त की गई एमडी की कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और एमडी तस्करी में इस्तेमाल की जा रही दो कारों को भी जब्त किया गया। इस ऑपरेशन को सुहागपुरा थानाधिकारी उप निरीक्षक छबीलाल और जिला स्पेशल टीम ने मिलकर अंजाम दिया।

 

थानाधिकारी छबीलाल अपनी टीम के साथ बगड़ावद मोटाधामनिया की तरफ नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान बगड़ावद मोटाधामनिया की ओर से एक सिल्वर रंग की कार आती दिखी। पुलिस ने उसे रोका और ड्राइवर से पूछताछ की। चालक ने अपना नाम फजरू रहमान (25) निवासी नौगावां, थाना अरनोद, जिला प्रतापगढ़ बताया।

 

दूसरी कार में बैठे दो युवकों को रोका फजरू रहमान से पूछताछ के दौरान ही एक सफेद रंग की दूसरी कार वहां पहुंची, जिसमें एक ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति सवार थे। पुलिस टीम ने इस कार को भी रोका। इसमें सवार व्यक्तियों ने अपनी पहचान राहिल अहमद (37) निवासी राजतालाब, बांसवाड़ा और नागेंद्र सिंह (33) निवासी प्रताप सर्कल, बांसवाड़ा के रूप में बताई।

 

सफेद रंग की कार RJ 03 CB 2991 की तलाशी लेने पर उसकी डिक्की में एक स्पीकर रखा मिला, जो थोड़ा खुला हुआ था। पुलिस ने चालक नागेंद्र सिंह से स्पीकर खुलवाया तो उसके अंदर एक पीले रंग की पारदर्शी थैली मिली। थैली खोलने पर उसमें एमडी (मेफेड्रोन) पाई गई, जिसका कुल वजन 501.16 ग्राम था।

 

प्रतापगढ़ पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ सुहागपुरा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News