प्रतापगढ़ में पुलिस–बदमाश मुठभेड़, गो-तस्कर के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा

Monday, Jan 19, 2026-04:29 PM (IST)

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले के देल्हूपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह पुलिस और एक शातिर गो-तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ देल्हूपुर के पास जंगल में उस समय हुई, जब पुलिस गोकशी के एक मामले में फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी। पुलिस से खुद को घिरता देख बाइक सवार गो-तस्कर ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया और घायल अवस्था में राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

 

पुलिस के अनुसार घायल बदमाश की पहचान प्रयागराज जिले के मऊआइमा कस्बा निवासी नौशाद कुरैशी पुत्र वकील के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह लंबे समय से गो-तस्करी और गोकशी के मामलों में संलिप्त रहा है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है और उससे जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

 

गौरतलब है कि बीते शनिवार को देल्हूपुर थाना क्षेत्र के बरसंडा गांव में बकुलाही नदी के किनारे तीन गोवंश के कटे हुए सिर मिलने से इलाके में तनाव फैल गया था। इस घटना को लेकर आकाश सिंह द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। गोवंश चोरी कर उनकी हत्या किए जाने की खबर से ग्रामीणों में भारी आक्रोश था, जिसके चलते आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव भी किया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर दबिश तेज कर दी थी।

 

इसी क्रम में सोमवार सुबह पुलिस टीम जंगल क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक सवार आरोपी नजर आया। पुलिस द्वारा रोकने पर उसने गोली चला दी, जिसके बाद मुठभेड़ हुई। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेंद्र लाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर गो-तस्कर है और इस मामले में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News