राजस्थान में AGTF की बड़ी कार्रवाई, हथियार एवं कारतूसों का जखीरा बरामद

Thursday, Jul 03, 2025-05:43 PM (IST)

राजस्थान में AGTF की बड़ी कार्रवाई, हथियार एवं कारतूसों का जखीरा बरामद

प्रतापगढ़, 3 जुलाई (पंजाब केसरी): राजस्थान में संगठित अपराध और अवैध हथियारों के नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और प्रतापगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता पाई है। इस अभियान में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 अवैध हथियार, 1860 कारतूस और 10 मैगजीन बरामद की गई हैं। पुलिस ने इस मामले में उज्जैन निवासी कुख्यात गैंगस्टर सलमान खान और झालावाड़ निवासी हथियार सप्लायर राकेश कुमार को गिरफ्तार किया। राकेश को 28 जून को छोटी सादड़ी-नीमच रोड से एक पिस्टल के साथ पकड़ा गया था। पूछताछ में उसने सलमान खान के नाम का खुलासा किया, जो इस समय फिरौती के मामले में बांसवाड़ा जेल में बंद था। इस विशेष अभियान को AGTF के एडीजी दिनेश एम.एन., डीआईजी योगेश यादव, एएसपी सिद्धांत शर्मा और निरीक्षक सुभाष सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। टीम ने बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ जिलों में सूचना संकलन कर यह कार्रवाई की।
गैंगस्टर सलमान ने खोले राज
AGTF ने सलमान को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की तो कई बड़े खुलासे हुए। सलमान ने बताया कि उसका पिता शेरखान पठान भी आपराधिक प्रवृत्ति का पुलिसकर्मी था और मुठभेड़ में मारा गया। सलमान ने भी स्कूल छोड़ने के बाद अपराध का रास्ता अपनाया और विवादित जमीनों पर कब्जा करने लगा। उसकी पैतृक संपत्ति 90 बीघा होने के बावजूद वह प्रॉपर्टी डीलिंग की आड़ में लोगों पर खौफ जमाने लगा।
दुबई भागने की साजिश और हथियारों की डील
सलमान ने पूछताछ में बताया कि लगातार बढ़ते मुकदमों से बचने के लिए उसने फर्जी पासपोर्ट बनवाया और दुबई चला गया। दुबई जाने से पहले अपने सभी अवैध हथियार उसने मोहम्मद नवाज (निवासी रतलाम) के पास 30 लाख रुपये की सिक्योरिटी पर गिरवी रख दिए थे।
बरामद हथियारों की सूची
सलमान की निशानदेही पर पुलिस ने छोटी सादड़ी क्षेत्र से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। इनमें शामिल हैं:
12 बोर पंप एक्शन गन – 1
22 बोर राइफल – 1
22 बोर रिवाल्वर – 3
32 बोर माउजर – 1
32 बोर पिस्तौल – 8
मैगजीन – 10
कारतूस – 1860 (विभिन्न बोर में)


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News