पाली में कड़ाके की सर्दी का असर: 5वीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टियां 12 जनवरी तक बढ़ीं

Thursday, Jan 08, 2026-05:38 PM (IST)

पाली। जिले में लगातार बढ़ती सर्दी और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री के आदेशानुसार अब पाली जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टियां 12 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी गई हैं। इससे पहले यह छुट्टियां 6 से 8 जनवरी तक घोषित की गई थीं, लेकिन मौसम में कोई खास सुधार नहीं होने के कारण इन्हें आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया।

 

जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय केवल कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों पर लागू होगा। कक्षा छह और उससे ऊपर के विद्यार्थी अपने नियमित समय पर स्कूल आएंगे। साथ ही यह भी साफ किया गया है कि छुट्टियों के दौरान शिक्षक नियमित रूप से विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे और शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य सुचारु रूप से जारी रहेंगे।

 

जिला कलक्टर ने बताया कि सर्दी के चलते खासकर छोटे बच्चों में सर्दी-जुकाम, खांसी और अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। सुबह और देर शाम के समय तापमान काफी गिरने से बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

 

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि छुट्टियों के बावजूद पहले से निर्धारित परीक्षाएं अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। यदि किसी विद्यालय में कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षाएं निर्धारित हैं, तो वे नियमानुसार संचालित होंगी। इसके लिए स्कूल प्रबंधन को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं शिक्षकों को नियमित रूप से स्कूल आकर परीक्षा कार्य, मूल्यांकन और अन्य आवश्यक शैक्षणिक कार्य संपादित करने होंगे।

 

जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) को निर्देश दिए हैं कि वे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के सहयोग से जिले के सभी राजकीय और गैर-राजकीय स्कूलों में इस आदेश की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

आदेश में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि कोई सरकारी या निजी स्कूल इस निर्देश की अवहेलना करता पाया गया, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और मौसम सामान्य होने तक सतर्क रहें।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News