पाली में ट्रैक्टर की टक्कर से फैक्ट्री मजदूर गंभीर घायल, पैर फ्रैक्चर: बाइक से घर लौटते समय हुआ हादसा

Wednesday, Jan 14, 2026-04:36 PM (IST)

पाली। पाली शहर में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में फैक्ट्री से घर लौट रहे एक मजदूर को गंभीर चोटें आईं। पूनायता बाइपास पर बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में मजदूर का एक पैर फ्रैक्चर हो गया, जबकि सिर और हाथ में भी गंभीर चोटें आई हैं। घायल को राहगीरों और पुलिस की मदद से पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

 

ड्यूटी से लौटते वक्त हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र निवासी उमाकांत पुत्र चिंतामणि (उम्र करीब 50 वर्ष) रोजाना की तरह मंगलवार शाम को पूनायता औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री से छुट्टी के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। वे हाईवे के रास्ते हाउसिंग बोर्ड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पूनायता बाइपास पर सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।

 

टक्कर इतनी तेज कि सड़क पर गिर पड़े
हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगते ही उमाकांत बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद घायल दर्द से कराह रहे थे और चलने-फिरने की हालत में नहीं थे। उनके पैर से अत्यधिक दर्द की शिकायत थी, जबकि सिर और हाथ में भी चोट के स्पष्ट निशान दिखाई दे रहे थे।

 

राहगीरों की तत्परता से मिली मदद
घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए घायल को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर लिटाया और पुलिस को सूचना दी। कुछ लोगों ने एम्बुलेंस बुलाने में भी मदद की, जिससे घायल को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका।

 

पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और घायल को एम्बुलेंस की सहायता से पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भिजवाया। पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।

 

बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज जारी
बांगड़ हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। जांच में उमाकांत के एक पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है, जबकि सिर और हाथ की चोटों का भी उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल घायल की हालत स्थिर है, लेकिन कुछ दिनों तक निगरानी में रखना जरूरी होगा।

 

परिजनों में चिंता
हादसे की सूचना मिलते ही उमाकांत के परिजन भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंच गए। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में चिंता का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रैक्टर चालक से संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है।

 

यह हादसा एक बार फिर हाईवे पर सावधानी और यातायात नियमों के पालन की जरूरत को उजागर करता है, ताकि ऐसे दर्दनाक घटनाक्रमों से बचा जा सके।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News