सिरोही में पर्यटकों से मारपीट का वीडियो वायरल, फिल्मी स्टाइल में चले जमकर डंडे

Wednesday, Nov 06, 2024-02:22 PM (IST)

 

सिरोही, 6 नवंबर 2024 । राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में दिवाली सीजन के दौरान गुजराती पर्यटकों की भारी संख्या भ्रमण के लिए राजस्थान के माउंटआबू का रुख करते है। लेकिन अब यहां पर्यटकों के साथ मारपीट, बदसलूकी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन घटनाओं के बाद पर्यटक माउंट आबू और अन्य पर्यटन स्थलों पर आने से उनका मोह भंग हो रहा है, इसी के साथ पर्यटक अब दहशत में भी देखे जा रहे है।

PunjabKesari

पर्यटकों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 
बीते सोमवार शाम को आबूरोड के अम्बाजी सड़क मार्ग स्थित सियावा शराब की दुकान पर गुजराती पर्यटकों के साथ लाठी डंडो से जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । जिसके बाद दुकान में मौजूद लोगों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें 3-4 युवक लाठियों से मारपीट करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।

PunjabKesari

स्थानीय पुलिस के मुताबिक गुजराती पर्यटकों ने शराब दुकानदार को चाकू दिखाया और गाली-गलौज की। जिसके बाद विवाद हुआ। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गुजरात से आए कुछ युवकों ने शराब ठेके पर शराब की कीमत को लेकर अभद्र व्यवहार किया और इसके बाद चाकू दिखाया। घटना के बाद ठेके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी युवक अपनी कार लेकर फरार हो गए। पुलिस ने उनका पीछा किया और रीको कॉलोनी के पास उन्हें पकड़ लिया। इस मामले में दो युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मारपीट के दौरान जो अन्य लोग भी शामिल थे, उनकी शिनाख्त की जा रही है। क्योंकि वीडियो में वे मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन मौके से वे भी भाग गए थे। पुलिस उन सभी की तलाश कर रही है।

PunjabKesari

ऐसी घटनाओं से पर्यटन पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव
इस तरह की मारपीट की घटनाओं से पर्यटन पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है। क्योंकि जिस तरह खुले आम लाठी डंडों से पर्यटकों से मारपीट की जा रही है, वह कई सवाल खड़े करती है। और इसको लेकर पर्यटकों में दहशत भी देखी जा रही है। पुलिस को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी होगी। सिरोही में प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन स्थित है। जहां पर गुजरात सहित कई राज्यों से लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते रहते है।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News