डूंगरपुर दौरे पर प्रभारी मंत्री खराड़ी, कांग्रेस पर साधा निशाना

Thursday, Dec 26, 2024-02:38 PM (IST)

डूंगरपुर दौरे पर प्रभारी मंत्री खराड़ी

डूंगरपुर जिले के दौरे के दौरान प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा किया और पूर्ववर्ती सरकार पर तीखा प्रहार किया।

राजस्थान को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाने का प्रयास

मंत्री खराड़ी ने कहा, "पिछली सरकार की गलत नीतियों के कारण राजस्थान बीमारू राज्य की श्रेणी में आ गया था। लेकिन हमारी सरकार इसे विकसित राज्य बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।"

निवेश को बढ़ावा: 35 लाख करोड़ के एमओयू

खराड़ी ने बताया कि प्रवासी उद्योगपतियों को राजस्थान में निवेश के लिए प्रेरित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप राइजिंग राजस्थान के तहत 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रवासियों के लिए एक अलग विभाग बनाया जाएगा।

युवाओं, किसानों और महिलाओं के कल्याण पर फोकस

प्रभारी मंत्री ने सरकार की विभिन्न पहलों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार युवाओं, किसानों, महिलाओं और श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

डूंगरपुर को मिली सौगातें

उन्होंने डूंगरपुर जिले के विकास के लिए कई घोषणाएं कीं, जिनमें प्रमुख हैं:

  • सागवाड़ा में 220 केवी जीएसएस निर्माण
  • सोमकमला बांध परियोजना से सागवाड़ा तक के लिए 125 करोड़ रुपये की घोषणा

बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था पर सरकार का नजरिया

खराड़ी ने भरोसा दिलाया कि इतने बड़े निवेश से राज्य में बेरोजगारी कम होगी और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी

पेपर लीक पर सख्त कार्रवाई

मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में 19 बार पेपर लीक की घटनाएं हुई थीं। वर्तमान सरकार ने एसआईटी गठित कर पेपर माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की है।

रोजगार सृजन का लक्ष्य

खराड़ी ने जानकारी दी कि सरकार ने अगले पांच साल में 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है।

 


Content Editor

Liza Chandel

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News