जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में बसों के आगमन पर ट्रांसपोर्ट संगठनों की आपात बैठक
Saturday, Dec 21, 2024-06:50 PM (IST)
ट्रांसपोर्ट नगर में बसों के आगमन पर ट्रांसपोर्ट संगठनों की आपात बैठक
जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर में बसों के संचालन को लेकर ट्रांसपोर्ट और ऑटोमोबाइल संगठनों ने आपात बैठक की। यह बैठक टायर डीलर एसोसिएशन के तत्वावधान में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित की गई। प्रवक्ता राजीव त्रेहन ने बताया कि बैठक में जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर, ऑटोमोबाइल संगठनों के अध्यक्ष, महामंत्री, मिस्त्री यूनियन और ओल्ड टायर संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए।
बसों के आगमन से व्यापारियों को दिक्कत
राजीव त्रेहन ने बैठक में बताया कि कुछ दिनों से आगरा जाने वाली बसों का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर के अंदर से हो रहा है, जिससे व्यापारियों का कामकाज प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, और तंग गलियों में हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
अध्यक्ष सतीश जैन ने जताई गंभीर चिंता
अध्यक्ष सतीश जैन ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में भारी वाहनों का संचालन, पेट्रोल पंप की निकटता और पीछे रिहायशी कॉलोनियों की मौजूदगी के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर तेज गति से आने वाली बसों का संचालन जारी रहा, तो हालात अजमेर रोड पर हाल ही में हुई भीषण दुर्घटना जैसे हो सकते हैं।
सोमवार तक समाधान की मांग
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर सोमवार तक बसों का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर से नहीं रोका गया, तो मंगलवार सुबह 11:00 बजे से ट्रांसपोर्ट नगर पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इसमें सभी ट्रांसपोर्टर, ऑटोमोबाइल डीलर, ओल्ड टायर डीलर और न्यू टायर डीलर संगठनों के सदस्य शामिल होंगे।
सरकार पर लगाया अनसुनी का आरोप
व्यवसायियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी बार-बार की गई अपीलों को अनदेखा किया जा रहा है। मजबूरन, अब व्यापारी और संगठन बंद का कदम उठाने को बाध्य हो रहे हैं।
बैठक में शामिल प्रमुख लोग
बैठक में ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष चानन मल अग्रवाल, महासचिव राजन सिंह, ओल्ड टायर संगठन के अध्यक्ष मोबिंद कुरैशी, जयपुर टायर संगठन के सचिव ताहिर कुरैशी, जयपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महामंत्री अमन कामदार, सचिव गुलशन नागपाल, कोषाध्यक्ष भागचंद जैन, पूर्व अध्यक्ष अनिल आनंद, वरिष्ठ सदस्य चंद्रपाल, मनोज वर्मा, अशोक बंसल, दौलत राम सैनी, बलजीत और राजेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।