कलाकारों के लिए नायाब प्लेटफ़ॉर्म बन रहा डेल्फिक क्लब: श्रेया गुहा

Thursday, Jul 10, 2025-06:15 PM (IST)

कलाकारों के लिए नायाब प्लेटफ़ॉर्म बन रहा डेल्फिक क्लब: श्रेया गुहा

 — Rajasthani कला और सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने, युवा प्रतिभाओं को तराशने और पारंपरिक कला रूपों को संरक्षित करने के उद्देश्य से डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान सक्रिय है। यह बात काउंसिल की अध्यक्ष श्रेया गुहा ने हरिश्चन्द्र माथुर रीपा में आयोजित अंतिम कार्यक्रम में कही।

गुहा ने बताया कि पिछले चार वर्षों से डेल्फिक काउंसिल राजस्थान में कला-संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु कार्य कर रही है। उन्होंने चर्चा की कि युवा वर्ग को कला, संगीत, साहित्य, नृत्य, फोटोग्राफी, फ़िल्म निर्माण और हस्तकलाओं से जोड़ने के लिए 'डेल्फिक क्लब' शुरू किए गए हैं।

राजस्थान में पहले से सात डेल्फिक क्लब सक्रिय हैं, और अब सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल तथा धारव हाई स्कूल में तीन नए क्लब गठित किए जा रहे हैं। इन क्लबों के माध्यम से युवा अपनी प्रतिभा ना केवल राज्य में, बल्कि देश और विदेश में भी प्रदर्शित कर पाएंगे।

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों ने पहल की सराहना की। नई पहल के रूप में डेल्फिक काउंसिल का नया लोगो जारी किया गया, और एक शॉर्ट फिल्म के माध्यम से चार वर्षों की यात्रा दिखाई गई। सदस्य मंडल द्वारा परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर महासचिव डॉ. जितेन्द्र सोनी (IAS), निशांत जैन (IAS), शिप्रा शर्मा (RAS), कीर्ति शर्मा, नवीन त्रिपाठी, राहुल सूद, मनीषा गुल्यानी, शुवांकर बिस्वास, शबाना डागर, अब्दुल लतीफ उस्ता, दिनेश राणा, ICD निदेशक तूलिका गुप्ता, सुश्री अरूनांशु हाल्दार (वी.सी.स्कूल) सहित कई प्रतिनिधि एवं विद्यालय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News