उदयपुर में बस पलटी, 4 गंभीर घायल

Saturday, Feb 15, 2025-06:25 PM (IST)

राजस्थान में सड़क हादसों में बढ़ोतरी, उदयपुर में बस पलटी, 4 गंभीर घायल

राजस्थान के उदयपुर जिले में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में 17 यात्री सवार थे। दुर्घटना में कई लोगों को चोटें आई हैं, जबकि कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सौभाग्य से किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है।हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मामले की जांच जारी है।

जानवर को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा

यह दुर्घटना खेरोदा थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव में हुई, जहां शनिवार दोपहर उदयपुर से भींडर जा रही मिनी बस अचानक पलट गई। बस में 17 यात्री सवार थे। जब बस अमरपुरा गांव के पास पहुंची, तो अचानक एक जानवर सामने आ गया।
ड्राइवर ने उसे बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया

स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू, पुलिस ने संभाली स्थिति

बस के पलटते ही यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

घायलों की स्थिति

  • 4 लोग गंभीर रूप से घायल, जिन्हें उदयपुर हॉस्पिटल रेफर किया गया
  • 11 यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिनका खेरोदा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
  • 2 यात्री सुरक्षित बच गए
  • हादसे में महिलाएं भी घायल हुईं

बस सीधी करने के लिए बुलाई गई जेसीबी

डीएसपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बस अचानक ब्रेक लगाने से पलटी। राहत कार्य के लिए जेसीबी मशीन बुलाई गई और बस को सीधा किया गया।


Content Editor

Liza Chandel

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News