राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े आज उदयपुर दौरे पर, विश्वविद्यालय कार्यक्रम में होंगे शामिल — चित्तौड़गढ़ और कोटा का भी करेंगे दौरा
Tuesday, Oct 28, 2025-02:27 PM (IST)
 
            
            उदयपुर। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े मंगलवार यानी आज उदयपुर दौरे पर रहेंगे। वे शाम 5:15 बजे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग से पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय, भटेवर के लिए रवाना होंगे।
विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राज्यपाल बागड़े चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना होंगे।
राज्यपाल का यह दौरा दो दिन का है। वे 29 और 30 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ और कोटा प्रवास पर रहेंगे। 30 अक्टूबर की रात 8:40 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से 8:45 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।
हाल ही में दिया था विवादित बयान पर प्रतिक्रिया:
कुछ दिन पहले उदयपुर प्रवास के दौरान राज्यपाल बागड़े ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (MLSU) की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी थी।
उन्होंने कहा था — “औरंगजेब कैसे कुशल प्रशासक हो सकता है, जिसने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी के शरीर के टुकड़े किए और मंदिर तोड़े। जीवन में सोच-समझकर बोलना चाहिए और अच्छे शब्दों का उपयोग करना चाहिए।”
उनका यह बयान सोशल मीडिया और शैक्षणिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया था।
शैक्षणिक कार्यों की समीक्षा और निर्देश:
राज्यपाल ने हाल ही में विश्वविद्यालय अतिथिगृह सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में परीक्षा प्रणाली, परिणाम और दीक्षांत समारोह की स्थिति की जानकारी ली थी।
उन्होंने निर्देश दिए कि —
- 
	हर शैक्षणिक सत्र के अंत में उसी वर्ष डिग्रियों का वितरण किया जाए, 
- 
	ताकि छात्रों को रोजगार या उच्च शिक्षा में किसी तरह की परेशानी न हो। 
इसके अलावा, राज्यपाल ने नई शिक्षा नीति (NEP) के क्रियान्वयन, जनजातीय छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्तियों, और विश्वविद्यालय की वित्तीय व्यवस्था की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को शोध और नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, ताकि राज्य की उच्च शिक्षा प्रणाली अधिक प्रभावी और उपयोगी बन सके।

