जैसलमेर में BSF महानिरीक्षक ने बॉर्डर पर किया ध्वजारोहण

Thursday, Aug 15, 2024-03:45 PM (IST)

जैसलमेर में BSF महानिरीक्षक ने बॉर्डर पर किया ध्वजारोहण
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF के महानिरीक्षक एमएल गर्ग द्वारा सीमा चौकी पूनम में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । महानिरीक्षक एमएल गर्ग ने उपस्थित अतिथिगण, अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण और जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, मैं आप सभी को और आपके परिजनों को भी इस अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूं ।  DGP एमएल गर्ग द्वारा वातावरण को साफ बनाये रखने के लिए सीमा चौकी पूनम में पौधरोपण भी किया गया। महानिरीक्षक सीमा चौकी पूनम से जवानों को संबोधित करने के बाद तनोटराय माता मंदिर के लिए रवाना हो गए

 PunjabKesariतनोटराय माता मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद वहां पर भी महानिरीक्षक महोदय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। महानिरीक्षक ने उपस्थित पर्यटकों, अतिथिगण, अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण और जवानों को आज़ादी के महत्व के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा इस दिन अंग्रेजों की लगभग 200 वर्ष पुरानी गुलामी के बाद हमारे देश को आजादी प्राप्त हुई थी। भारत को आजादी दिलाने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी जान गवानी पड़ी। स्वतंत्रता सेनानियों के कठिन संघर्ष एवं बलिदान के बाद भारत अंग्रेजों की हुकूमत से आजाद हुआ तब से लेकर आज तक हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।  "आज वो शुभ घड़ी है जब हम देश की आज़ादी के लिए मर मिटने वाले, अपना जीवन समर्पित करने वाले आज़ादी के दीवानों ने हमें आज़ादी दिलाई थी, ये देश उनका ऋणी है। ऐसे हर देशवासी के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त रखते हैं” एक समय था कि लोग देश के लिए मरने के लिए प्रतिबद्ध थे। आज समय है देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता का अगर देश के लिए मरने की प्रतिबद्धता आज़ादी दिला सकती है तो देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता समृद्ध भारत भी बना सकती है। PunjabKesariमहानिरीक्षक ने तनोटराय माता मंदिर में तनोट माता के दर्शन किए एवं सीमा सुरक्षा बल व सभी देशवासियों के लिए पूजा अर्चना की। इस अवसर पर DIG योगेंद्र सिंह राठौड़ सेक्टर साउथ तथा सीमा सुरक्षा बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News