बासनपीर गांव में ऐतिहासिक छतरियों के पुनर्निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों को केंद्रीय मंत्री की चेतावनी
Friday, Jul 11, 2025-10:10 AM (IST)

जोधपुर । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जैसलमेर के बासनपीर गांव में जुंझार रामचंद्र सिंह सोढ़ा और हदूद पालीवाल की ऐतिहासिक छतरियों के पुनर्निर्माण कार्य में अराजकतावादी तत्वों द्वारा बाधा उत्पन्न करने को दुर्भाग्यजनक बताया। अपनी प्रतिक्रिया में शेखावत ने कहा कि रामचंद्र सिंह सोढ़ा और हदूद पालीवाल समाज का गौरव हैं। दोनों महान विभूतियों के नाम पर निर्मित छतरियां प्रेरणा स्थान हैं। केंद्रीय मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि अराजक तत्व अच्छी तरह याद रखें, पत्थरबाजी तो क्या एक कंकड़ भी सामाजिक अस्मिता पर हमला है। ऐसा करने वाले बहुत गंभीर परिणाम भुगतेंगे। समाज में शांति महत्वपूर्ण है, समुदाय को विभक्त करने वाली हरकतें नहीं।