सरपंच संघ ने किया जिला कलेक्टर का सम्मान

Friday, Apr 25, 2025-12:40 PM (IST)

झालावाड़ | राजस्थान सरकार ने सम्पर्क पोर्टल पर शिकायतों के समाधान में उत्कृष्ट योगदान देने पर जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ को सम्मानित होने के बाद सरपंच संघ जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह गौड के नेतृत्व में सरपंच रिंकू लोधा,प्रेम पाटीदार,कमलेश पाटीदार आदि ने मिनी सचिवालय में पहुंचकर जिला कलेक्टर को स्मृति चिन्ह भेंट कर  सम्मान किया, इस मौके पर सरपंच संघ जिलाध्यक्ष गौड ने मीडिया को बताया कि जिला कलेक्टर राठौड़ हमारे जिले के लिए एक प्रेरणा हैं,उनके नेतृत्व में, हमारा जिला विकास के पथ पर अग्रसर है,हम उनके कुशल प्रशासन और समर्पण के लिए उनका सम्मान करते हैं।""जिला कलेक्टर के कुशल नेतृत्व और दूरदर्शिता के लिए, हम सभी  उनका सम्मान करते हैं,जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में, हमारा जिला बेहतर भविष्य की ओर बढ़ रहा है। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर राठौड़ को शिकायतों के त्वरित समाधान और परिवादियों की संतुष्टि के उच्च प्रतिशत के लिए चुना गया था। उन्होंने संवेदनशील जनसुनवाई और विभागों की प्रभावी मॉनिटरिंग के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया था।कलेक्टर राठौड़ ने इस सम्मान का श्रेय जिला प्रशासन और सभी विभागीय अधिकारियों को दिया। उनके नेतृत्व में जिले में ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक नियमित जनसुनवाई की जाती है। शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाता है।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News