झालावाड़ में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर दिया बेटी बचाओं का संदेश
Friday, Jan 24, 2025-06:41 PM (IST)
झालावाड़ 24 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी 2025 पर जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग झालावाड़ द्वारा आमजन को बेटी की महत्ता बताने व जागरुक करने के उद्देश्य से ‘‘ईश्वर का है अनमोल उपहार, बेटी को मत समझो भार’’ थीम पर माईकिंग करवाई गई।
साथ ही विभिन्न प्रशिक्षण स्थलों पर बेटी बचाओं व राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निबन्ध, स्लोगन एवं चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षणार्थी छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ कर भाग लिया तथा अपनी-अपनी कला लेखनी के माध्यम से बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का संदेश प्रसारित करने के उद्दश्य से सप्ताहभर प्रतियोगीताओं का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही कार्यशालाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पीसीपीएनडीटी अधिनियम, राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुखबीर योजना के तहत 3 लाख रुपये तक के ईनाम की शिकायत भु्रणलिंग परिक्षण की शिकायत टॉल फ्री नम्बर 104 व 108 पर किये जाने सम्बन्धित जानकारी साझा करते हुये डिकॉय ऑपरेशन के बारे में जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी प्रभु ऐरवाल एवं टीम द्वारा बताया जावेगा। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागीयों को जिला स्तर पर सम्मनित करवाया जावेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने आमजन में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच में बदलाव के कारण ही बेटी के लिंगानुपात काफी हद तक बढोत्तरी देखी जा रही है। उन्होने चिकित्सा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम में आमजन की सहभागिता बढाने के उद्देश्य से ही विभन्न जागरुकता कार्यक्रम विभाग द्वारा चलाये जा रह है।