झालावाड़ में 8 गांवों का विराट हिन्दू सम्मेलन, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

Friday, Jan 23, 2026-02:26 PM (IST)

झालावाड़। झालावाड़ जिले के पनवाड़ क्षेत्र में लायफल स्थित अंधेरे बाग के बालाजी मंदिर मैदान में 8 गांवों की सहभागिता से विराट हिन्दू सम्मेलन और सामूहिक कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन बिशनखेड़ी मंडल के अंतर्गत आने वाले गांवों की एकजुटता का प्रतीक था।

 

इसमें बिशनखेड़ी, बागोद, लायफल, बांसखेड़ा, चमलासा, ब्राह्मखेड़ी और चलेट सहित कुल 8 गांवों की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं ने कलशों में पवित्र जल भरकर भव्य कलश यात्रा निकाली, जिसने पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का संचार किया।

 

हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष शिवनाथ सुमन, उपाध्यक्ष नितेश राठौर, तिलकराम, रामबिलास मीणा, अजय रावल, रामभरोस नागर, बालमुकुंद वैष्णव, भूपेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अभिषेक सुमन और सह-कोषाध्यक्ष आकाश नागर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज में धर्म, संस्कृति और सामाजिक एकता को मजबूत करना था।

 

इस सम्मेलन की शोभायात्रा गांवों के प्रमुख मार्गों से होते हुए अंधेरे बाग के बालाजी मंदिर परिसर पहुंची, जहां सभी गांवों की संयुक्त कलश यात्रा एकत्रित हुई। मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलशों की विधिवत पूजा-अर्चना की गई और उन्हें स्थापित किया गया।

 

मंदिर मैदान में एक धर्मसभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर बालिकाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए, जिन्होंने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News