झालावाड़ पुलिस ने पकड़ा मादक पदार्थ,6 गिरफ्तार
Sunday, Jan 19, 2025-05:56 PM (IST)
झालावाड़ | राजस्थान की भजनलाल शर्मा की सरकार की मंशानुसार राजस्थान पुलिस अवैध नशे के कारोबार को नेस्तनाबूद करने के लिए निरंतर कार्रवाई कर रही है। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाए जा रहे एनडीपीएस एक्ट के तहत विशेष अभियान को मध्यनजर रखते हुये संदिग्ध गतिविधियों व तस्करों पर नजर रखने हेतु सम्पुर्ण जिलें में आने-जाने वाले वाहनों की कडी निगरानी रखते हुये सघन चैकिंग की जा रही है। जिले की मिश्रोली पगारिया भवानीमंडी थानों की पुलिस ने कार्रवाही कर अफिम निर्मित डोडा चुरा 50किलो 149 ग्राम जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रूपये से अधिक हैं। मिश्रोली पगारिया भवानीमंडी में हुई बड़ी कार्रवाही
मादक पदार्थ के विरूद्ध पुलिस थाना मिश्रोली ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मुलजिमान के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 25 किलो 604 ग्राम अफिम निर्मित डोडा चुरा जप्त किया गया।जप्त अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा की अनुमानित कीमत 4 लाख रूपये है। पंजाब राज्य के दो मुलजिमान गिरफतार।
मादक पदार्थ के विरूद्ध पुलिस थाना पगारिया बडी कार्यवाही करते हुए मुलजिमान के कब्जे से अवैध मादक अफिम निर्मित डोडा चुरा 12 किलो 740 ग्राम को जप्त करने में सफलता हासिल की। दो आरोपी को गिरफतार किया.
रमेश चन्द मीणा थानाधिकारी थाना भवानीमण्डी मय जाप्ता ने मादक पदार्थ के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए
आरोपी जसप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह जाति राय सिक्ख उम्र 27 साल निवासी गटियाँवाली बोदला हाल खेउवाला पुलिस थाना अरनीवाला जिला फजीलका (पंजाब) को डिटेन कर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा पीसा हुआ कुल 11 किलो 805 ग्राम को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण का अनुसंधान श्री सुरेन्द्र सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना मिश्रोली के द्वारा किया जा रहा है।