झालावाड़ जिला पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

Wednesday, Jul 30, 2025-03:13 PM (IST)

झालावाड़  | पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि संगठित अपराध अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त, अवैध मादक पदार्थों का परिवहन, अवैध मादक पदार्थों के निर्माण संबंधित व अवैध मादक पदार्थों की खपत से संबंधित अवैध कार्यों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध जिला स्पेशल टीम व जिले के समस्त थाना अधिकारियों को थाना स्तर पर विशेष टीमों का गठन कर प्रभावी कार्रवाई किए जाने बाबत निर्देशित किया हुआ है। अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम झालावाड़, पुलिस थाना झालरापाटन, पुलिस थाना कामखेड़ा व पुलिस थाना पिड़ावा द्वारा अवैध मादक तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट की धारा 30 जिसके अंतर्गत वाणिज्यिक मात्रा में मादक पदार्थों से संबंधित अपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की तैयारी करते है के तहत कुल 18.50 लाख रुपये, अवैध मादक पदार्थ, अवैध मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त 03 लग्जरी कारों के साथ 05 आरोपियों को मादक पदार्थ तस्करी की सौदेबाजी से पूर्व ही गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस टीम झालरापाटन गठित विशेष टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान झालावाड़ की तरफ से स्विफ्ट कार से आते हुए आरोपी जावेद हुसैन की तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से 2.61 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक 3.5 किलोग्राम स्मैक के सौदे के लिए रखे हुए 13.50 लाख रुपए में नगद व तस्करी में प्रयुक्त मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार रजिस्टर्ड नंबर आरजे 17 सीबी 7801 बरामद करने में सफलता प्राप्त की। प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपी जावेद हुसैन ने सरफराज खान निवासी बकानी से पूर्व में 3.50 किलोग्राम स्मैक का सौदा कर कुछ पेमेंट एडवांस देकर स्मैक का सैंपल प्राप्त किया था सैंपल पास हो जाने पर सौदे के मुताबिक 13 लाख 50 हजार देकर सरफराज से 3.50 किलोग्राम स्मैक लेने के लिए अपनी कार से बकानी जाना बताया। 
 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News