शालादर्पण रैंकिंग में झालावाड़ ने रचा इतिहास, जुलाई में प्रदेश की रैंकिंग में किया टॉप

Sunday, Jul 20, 2025-05:32 PM (IST)

झालावाड़,20 जुलाई ओमप्रकाश शर्मा । जुलाई 2025 माह में शिक्षा के क्षेत्र में जिला झालावाड़ ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। राज्य सरकार के शालादर्पण पोर्टल पर जारी रैंकिंग में झालावाड़ जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। यह सफलता माननीय जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के कुशल मार्गदर्शन, सतत निगरानी और निष्पादन बैठकों में लिए गए निर्णयों का प्रत्यक्ष परिणाम है। जिले के समस्त शिक्षकों, प्रधानाचार्यों और शिक्षा अधिकारियों के अथक प्रयासों से यह उपलब्धि संभव हुई है।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह मीणा ने बताया कि शालादर्पण पोर्टल पर जारी रैंकिंग में ब्लॉक स्तर पर बात की जाए तो झालरापाटन ब्लॉक ने सर्वाधिक 53.88 अंक प्राप्त किए, जबकि अकलेरा ब्लॉक को न्यूनतम 43.27 अंक प्राप्त हुए। शालादर्पण रैंकिंग में जिले को कई श्रेणियों में पूर्णांक प्राप्त हुए हैं, जिनमें गार्गी, NMMS, STSE एवं NTSE पुरस्कारों के आधार पर मिले अंक (347 में से 263 विद्यार्थियों को) 5 में से 5, औसत विद्यार्थी उपस्थिति 5 में से 5, पुस्तक वितरण (23628 पुस्तकों का वितरण) 5 में से 5, ICT लैब कार्यशीलता (347/347) 5 में से 5, और खेल मैदान के उपयोग (1442/1648) 5 में से 5 अंक शामिल हैं। जनाधार प्रमाणीकरण (124158/165005) में 5 में से 3 अंक प्राप्त हुए हैं, जबकि ज्ञान संकल्प पोर्टल पर (258 डोनेशन) के लिए जिले को 10 में से 7.45 अंक प्राप्त हुए हैं।

यह उल्लेखनीय है कि जिले के विद्यालयों ने न केवल शिक्षण गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि तकनीकी संसाधनों, छात्रवृत्तियों, पुस्तक वितरण और खेल गतिविधियों में भी सराहनीय प्रदर्शन किया है। आने वाले समय में भी जिले की रैंकिंग बनी रहे, इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी विद्यालयों को निर्देशित किया है कि शिक्षक ऐप पर प्रतिदिन विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करें, ज्ञान संकल्प पोर्टल पर अधिक से अधिक डोनेशन जोड़ें, कक्षा 1 में नामांकन में न्यूनतम 10% की वृद्धि सुनिश्चित करें और प्रत्येक विद्यालय अपने कुल नामांकन में भी कम से कम 10% की बढ़ोतरी का लक्ष्य रखे।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News