वसुंधरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रन-वे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट से भरी पहली उड़ान
Saturday, Apr 12, 2025-08:20 PM (IST)

झालावाड़ । झालावाड़ का पंडित दीन दयाल उपाध्याय एयरपोर्ट बनकर तैयार है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे व सांसद दुष्यंत सिंह ने शनिवार को इस एयरपोर्ट से दिल्ली की पहली उड़ान भरी। जेट विमान की इस उड़ान के बाद अब झालावाड़ हवाई सेवा से जुड़ गया है। पहली उड़ान के लिए हनुमान जयंती का अवसर चुना गया क्योंकि हनुमान जी को पवन के वेग से भी तेज उड़ने में महारत हासिल थी। उल्लेखनीय है कि इस एयरपोर्ट का रनवे 3 हजार 120 मीटर लंबा है, जहाँ बोइंग 747 जैसे जंबोजेट भी आसानी से उतर सकते है। इतना लंबा रनवे झालावाड़ एयरपोर्ट के अलावा सिर्फ़ उत्तर भारत के जालंधर तथा कुशीनगर जैसे बड़े शहरों में ही है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट झालावाड़ एयरपोर्ट से पहली उड़ान भर कर अभिभूत हूं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार। उन्होंने कहा यातायात के लिए चार मार्ग होते है। सड़क, रेल, हवाई और जल मार्ग। जब मैं पहली बार यहां से सांसद बनी, तब इस क्षेत्र में सड़क मार्ग बहुत कम थे और जो थे वह भी दुरुस्त नहीं थे।आज चारों तरफ़ चमचमाती सड़के हैं।रेल और हवाई सेवा भी है। अगर यहाँ समुद्र होता तो क्रूज़ जहाज़ भी चल जाता। इस दौरान जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, मनोहरथाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया, डग विधायक कालूराम मेघवाल, अन्ता बारां विधायक कंवरलाल मीणा, आरपीएससी के पूर्व चैयरमेन श्याम सुन्दर शर्मा, पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, उप वन संरक्षक सागर पंवार, जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैन, नगर परिषद् सभापति संजय शुक्ला, उप सभापति प्रदीप सिंह राजावत, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, झालरापाटन प्रधान भावना झाला, रंजिता पांडे, मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन धाभाई सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।