डीग कलेक्टर ने किया बेढ़म गाँव में सरकारी संस्थाओं का निरीक्षण
Saturday, Aug 30, 2025-02:09 PM (IST)

डीग कलेक्टर ने किया बेढ़म गाँव में सरकारी संस्थाओं का निरीक्षण
डीग। जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल ने शुक्रवार को पंचायत समिति डीग के बेढ़म में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, राजीव गांधी सेवा केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेढ़म में पहुंच विद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों, उपस्थिति पंजिका, मिड डे मील योजना, स्वच्छता व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया। जिला कलेक्टर ने विद्यालय के कक्षों में जाकर शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यार्थियों से उनकी पढ़ाई एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। श्री कौशल ने बच्चों को पड़ता देख उन्हें स्वयं गणित विषय के परम्यूटेशन, कॉम्बिनेशन और प्रोबेबिलिटी के प्रश्न और उनके उत्तर समझाए। उन्होंने बच्चों को हल करने के लिए प्रश्न भी दिए। जिन छात्रों ने सही उत्तर दिया उनसे प्रश्न हल करने का तरीका और उत्तर का अर्थ की भी जानकारी ली गई। कुछ प्रश्नों पर जब बच्चे अटक गए तो जिला कलेक्टर बच्चों के पास जाकर उन्हें पढ़ाने लगे। उन्होंने विद्यालय में लगे 26 कैमरा, वृक्षारोपण अभियान के तहत किए गए 30000 वृक्षारोपण, पार्क विकास सहित अन्य कार्यों के लिए विद्यालय की प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय परिसर की स्वच्छता एवं भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।
विद्यालय के अतिरिक्त श्री कौशल ने राजीव गांधी सेवा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से साफ सफाई दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने राजीव गांधी सेवा केंद्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेते हुए योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करने हेतु सजग होकर कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में उन्होंने आमजन को दी जा रही सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सामान्य कार्यों, अभिलेख संधारण तथा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर कार्यों में गति लाने व प्रत्येक पात्र को योजनाओं से लाभान्वित करने को कहा। पीएम आवास योजना ग्रामीण, एमपी एवं एमएलए लैड, पेंशन सत्यापन, स्वामित्व योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित सफाई करने एवं कचरा संग्रहण की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा के तहत पात्रों को रोजगार उपलब्ध करवा कर विकास कार्य समयबद्ध पूर्ण करने को कहा। पीएचसी निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों से अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मरीज को मानक स्वास्थ्य सेवाएँ मिलना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।