रविन्द्र भाटी के बाद जैसलमेर के एक और युवा ने ली राजस्थानी भाषा मे शपथ,शाहनवाज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में राजस्थानी भाषा मे ली शपथ
Wednesday, Oct 08, 2025-02:04 PM (IST)

रविन्द्र भाटी के बाद जैसलमेर के एक और युवा ने ली राजस्थानी भाषा मे शपथ,शाहनवाज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में राजस्थानी भाषा मे ली शपथ
जैसलमेर।राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए कई वर्षों से संघर्ष जारी है लेकिन अभी तक धरातल पर इसे सफलता नहीं मिली है। मारवाड़ के कई लाल समय समय पर इसे मान्यता दिलाने के लिए अनूठे प्रयास करते नजर आ रहे है। 2023 के विधानसभा चुनावों में शिव विधायक रविन्द्र भाटी ने अपने बेबाक अंदाज में मनाही के बावजूद राजस्थानी भाषा मे शपथ ली थी। अब जैसलमेर के शाहनवाज खान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्वामी श्रद्धानन्द कालेज में राजस्थानी भाषा मे शपथ ग्रहण कर सभी को अचंभित कर दिया। मरुभूमि की सांस्कृतिक राजधानी जैसलमेर से ताल्लुक रखने वाले शाहनवाज़ ख़ान दरबारी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में सेंट्रल काउंसलर पद की शपथ अपनी मातृभाषा राजस्थानी में ली। उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान को अपनी राजस्थानी भाषा को राज्यभाषा का दर्जा देना चाहिए,क्योंकि यही हमारी पहचान और एकता की डोर है। शाहनवाज़ ने अपने बड़े पापा और नाना को अपना प्रेरणास्रोत मानते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से ही यह उपलब्धि संभव हुई। इस युवा ने जैसलमेर की लोक-संस्कृति और माटी का मान दिल्ली तक पहहुंचाकर संदेश दिया कि भाषा, संस्कृति और सच्चाई ही असली पहचान है।