रामदेवरा का अनूठा मेला: भांग की प्रसादी पर उमड़ी हजारों की भीड़

Wednesday, Sep 03, 2025-01:27 PM (IST)

रामदेवरा का अनूठा मेला: भांग की प्रसादी पर उमड़ी हजारों की भीड़

जैसलमेर । भल्ला फाउंडेशन धर्मशाला रामदेवरा में 45वें भांग स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिरकत करने देश भर से करीब दो हजार से अधिक भांग प्रेमी रामदेवरा पहुंचे। सभी भांग प्रेमियों ने करीब 3 घंटे की अथक मेहनत के बाद करीब 300 लीटर से अधिक भांग को हाथों से घोंटकर तैयार किया। बाबा रामसापीर व भोले के जयकारे लगाते हुए भांग प्रेमियों ने सबसे पहले भगवान शंकर को भोग लगाया। इसके बाद बीकानेर, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, जोधपुर जोधपुर सहित देश के अलग-अलग स्थान से आए सभी भांग प्रेमी ने उत्साह व जोश के साथ में 300 लीटर भांग को महज 20 मिनट में ही गटक लिया। प्रसादी लेने के लिए भांग प्रेमियों में जबरदस्त जोश व उत्साह देखते ही बना। इस कार्यक्रम के आयोजक हीरालाल हर्ष ने बताया कि देशभर में रहने वाले सभी धर्म संप्रदाय के लोग एक स्थान पर एकत्रित हो आपसी प्रेम स्नेह भावना सभी वर्ग के लोगों के बीच में बनी रहे। इसको लेकर हर साल यहां पर इस कार्यक्रम का आयोजन पिछले 45 साल से किया - जा रहा है। इसमें शिरकत करने के लिए देश भर से लोग यहां पहुंचते हैं। पूर्व में यहां पर भांग गटकने की प्रतिस्पर्धा होती थी, लेकिन अब इसको बंद कर दिया गया है। सभी भांग प्रेमी अपनी इच्छा अनुसार यहां पर भांग लेते हैं। यह कार्यक्रम भल्ला फाउंडेशन धर्मशाला में 3 घंटे तक आयोजित हुआ। कार्यक्रम सफल रहने पर कार्यक्रम के सचिव राजेंद्र जोशी ने सभी भांग प्रेमियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। जिन्होंने शांतिपूर्ण माहौल में इस कार्यक्रम को सफल बनाया। सुबह से ही भांग को पत्थर के सिलबट्टे पर पिसकर तैयार करने उसमें काजू, बादाम, दूध, मिश्री व केसर सहित अन्य सामग्री को मिलाकर तैयार करने में भक्तों का जोश व उत्साह देखते ही बनता था। भादवा मेले में यह आयोजन अपने आप में अनूठा आयोजन है।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News