सेवानिवृत्त शिक्षकों के द्वार पहुंची कांग्रेस,80 सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया विशेष सम्मान
Sunday, Sep 07, 2025-12:04 PM (IST)

जैसलमेर। देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद् डॉ सी राधाकृष्णन की जयंती पर जैसलमेर यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर किया ।
जैसलमेर यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े वर्तमान शिक्षक पीढ़ी को प्रेरित करने के उद्देश्य से सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान कर उन्हें इन्हीं की तरह बेहतर परिणाम देने और शिक्षा में जैसलमेर की आने वाली पीढ़ी को बेहतर बनाने के लिए यह सम्मान किया गया है इससे प्रेरणा लेकर वर्तमान शिक्षक अपना कार्य गम्भीरता और सक्रियता से करें। जैसलमेर जिले के शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने वाले शिक्षकों का सम्मान किया जिसमें शिक्षा विभाग में उप निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लाक शिक्षा अधिकारी, व्याख्याता, द्वितीय श्रेणी शिक्षक, तृतीय श्रेणी शिक्षक, शारीरिक शिक्षक, कला एवं उधोग के सेवानिवृत्ति शिक्षक जिनमें से कुछ को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त है और कुछ राज्य पुरस्कार प्राप्त से सम्मान हो चुके हैं ऐसे विशिष्ट शिक्षकों का सम्मान किया गया ।उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में ऐसे ही ओर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।