विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एन.डी. माथुर AIU द्वारा सम्मानित
Saturday, Nov 15, 2025-03:16 PM (IST)
नई दिल्ली। शिक्षा और कौशल विकास में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) की भूमिका को लेकर 14 नवंबर को राजधानी दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी (VGU) के कुलपति प्रोफेसर एन. डी. माथुर को एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (AIU) द्वारा सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम ‘AI for Education and Skills’ विषय पर आधारित था और इसे AIU तथा Tech4Ed द्वारा संयुक्त रूप से यहां द पार्क होटल, कनॉट प्लेस में आयोजित किया गया।
AI आधारित मूल्यांकन पर महत्वपूर्ण सत्र की अध्यक्षता
सम्मेलन में प्रो. एन. डी. माथुर ने ‘Leveraging AI Tools for Assessment’ विषय पर एक महत्वपूर्ण सत्र की अध्यक्षता की। उन्होंने शिक्षा जगत में तेजी से बढ़ते AI के प्रभाव पर विस्तार से विचार रखे। प्रो. माथुर ने कहा “AI आज शिक्षा क्षेत्र में निष्पक्ष (fair) और अनुचित (unfair)—दोनों प्रकार की प्रक्रियाओं को प्रभावित करने में सक्षम है। ऐसे में इसके उपयोग के साथ संतुलित दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक है।” उन्होंने बताया कि भारतीय विश्वविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों और ऑनलाइन/डिस्टेंस शिक्षा प्रणाली में AI के उपयोग में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है, लेकिन इसके साथ कई चुनौतियाँ भी उभर रही हैं जिनमें फ़ॉल्स प्रॉक्टरिंग (गलत तरीके से छात्रों को संदिग्ध घोषित कर देना), गलत फ़्लैगिंग (AI टूल्स द्वारा त्रुटिपूर्ण अलर्ट), विविध डेटा सेट के कारण ग्रेडिंग में असमानता, मानव और AI मूल्यांकन में तालमेल का अभाव जैसी समस्याएँ प्रमुख हैं, जिन पर त्वरित सुधार और बेहतर नीतियों की आवश्यकता है।
AI के सुरक्षित और पारदर्शी उपयोग पर जोर
प्रो. माथुर ने कहा कि आने वाले वर्षों में शिक्षा व्यवस्था AI पर और अधिक निर्भर होने वाली है, इसलिए विश्वविद्यालयों को यह सुनिश्चित करना होगा कि AI आधारित मूल्यांकन विश्वसनीय, छात्रों के लिए न्यायसंगत और डेटा सुरक्षा के मामले में पूर्णतः सुरक्षित हो। उन्होंने उच्च शिक्षा संस्थानों में AI उपयोग को लेकर नीति-निर्माताओं के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश तैयार करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
सम्मेलन में विभिन्न देशों के विशेषज्ञ शामिल
इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत सहित कई देशों के शिक्षा–विशेषज्ञ, नीति–निर्माता, विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हुए। सभी ने शिक्षा में AI की नैतिकता, नियमन, चुनौतियाँ और भविष्य की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।
सम्मान से विश्वविद्यालय परिवार में उत्साह
प्रो. एन. डी. माथुर को मिले इस सम्मान से विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और विद्यार्थियों में भी उत्साह है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे संस्थान के नवाचार–उन्मुख प्रयासों की सराहना बताया।कार्यक्रम के अंत में AIU द्वारा प्रो. माथुर को स्मृति–चिन्ह और सम्मान–पत्र प्रदान किया गया। सम्मेलन का समापन विशेषज्ञों की समूह–चर्चा और भावी AI नीतियों को लेकर सुझावों के साथ हुआ।
