राजस्थान सरकार का सहयोग: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उत्तराखण्ड बाढ़ राहत हेतु दिए 5 करोड़ रुपये

Sunday, Sep 07, 2025-05:52 PM (IST)

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आपदा प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाने एवं पुनर्वास कार्यों में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 करोड़ रुपये की राशि डी.डी. के जरिए भेजी है। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएम पुष्कर धामी से फोन पर बातचीत में कहा कि राजस्थान संकट की इस घड़ी में उत्तराखण्ड के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएम पुष्कर धामी को लिखे पत्र में कहा कि उत्तराखण्ड में हाल ही में आई भीषण बाढ़ से उत्पन्न स्थिति एवं उससे हुई जनहानि के समाचार अत्यंत दुखद एवं व्यथित करने वाले हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन शीघ्र सामान्य होने तथा पीड़ित परिवारों को संबल और धैर्य प्राप्त होने की प्रार्थना की। 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News