पुलिस कमिश्नरेट परिसर में पुलिस कमिश्नर ने किया पौधारोपण

Sunday, Jul 27, 2025-08:32 PM (IST)

जयपुर । पुलिस कमिश्नरेट परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने पौधारोपण किया और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।  जोसफ ने बताया कि हमारे जीवन में वृक्षों का महत्वपूर्ण स्थान है। वृक्ष हमें शुद्व प्राण वायु उपलब्ध कराते है, प्रदूषण को रोकते है, पानी के बहाव एवं कटाव को रोकते है तथा पर्यावरण के संतुलन को बनाने में सहायक होते है। वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन भी बना रहता है। उन्होंने पुलिस कमिश्नरेट के लॉन को सदा हरितिमा से आच्छादित रखने एवं हरियाली के लिए सभी को मिलकर प्रयास किए जाने पर जोर दिया।  पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर के साथ ही अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, अपराध मनीष अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शिल्पा चौधरी, सीताराम प्रजापत, प्यारेलाल सहित अधिकारियों ने भी पौधारोपण किया।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News