राजस्थान में 12 अक्टूबर को प्रदेशव्यापी पल्स पोलियो अभियान, सभी बच्चों को मिलेगी पोलियो की खुराक
Wednesday, Sep 24, 2025-07:24 PM (IST)

जयपुर । राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की स्टेट टॉस्क फोर्स की बैठक बुधवार को मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. अमित कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में आगामी 12 अक्टूबर पोलियो रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित होने वाले उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गए।
मिशन निदेशक ने कहा कि सभी संबंधित विभाग पूर्ण समन्वय के साथ तैयारी करते हुए अभियान को सफल बनाएं। जन्म से 5 साल तक के बच्चों को आवश्यक रूप से पोलियो की खुराक पिलाए जाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए एवं व्यापक आईईसी गतिविधियां की जाएं। एक भी लक्षित बच्चा पोलियो की खुराक पीने से नहीं छूटे।
निदेशक आरसीएच डॉ मधु रतेश्वर ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में 5 वर्ष तक की उम्र के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। उन्होंने बताया प्रदेश में नियमित टीकाकरण का कुल प्रतिशत 93.5 है और विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित कर लक्षित बच्चों को आवश्यक टीके लगाए जा रहे हैं।
बैठक में निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. वासुदेव मालावत, अतिरिक्त निदेशक आरसीएच डॉ जोगेश्वर सिंह, परियोजना निदेशक टीकाकरण डॉ रघुराज सिंह तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, शिक्षा, दूरदर्शन, ग्रामीण विकास व पंचायती राज, डब्लूएच ओ , यूनिसेफ एवं नीपी डेवलपमेन्ट पार्टनर्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे।