राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आगाज, प्रदेशभर से जुटे 300 खिलाड़ी

Tuesday, Sep 30, 2025-06:19 PM (IST)

जयपुर । 69वीं राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता (अंडर 14) का शुभारंभ युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव नीरज के पवन ने किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव शारदा प्रताप सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा रहे।

युवा मामले एवं खेल सचिव ने बच्चों के साथ लॉन टेनिस खेलकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल का बहुत महत्व है। यह शरीर को स्वस्थ रखता है, तनाव कम करता है, आत्मविश्वास बढ़ाता है, और टीम वर्क, नेतृत्व, अनुशासन जैसे जीवन कौशल सिखाता है। उन्होंने कहा कि हार जीत तो होती रहती है लेकिन हमारा जज़्बा जीत का होना चाहिए।

PunjabKesari

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव शारदा प्रताप सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें एकाग्रता से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा ने प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों का विस्तृत ब्यौरा दिया।

PunjabKesari

चित्रकूट स्टेडियम में आयोजित हो रही इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 300 खिलाड़ी भाग ले रहे है। सभी बालकों एवं बालिकाओं ने खेल भावना का परिचय देते हुए शपथ ली। भाभा पब्लिक स्कूल के संयोजन में हो रही इस प्रतियोगिता का सम्मान समारोह 5 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। समारोह में विभिन्न श्रेणियों के 36 विजेताओं को पदक दिए जाएंगे।

 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News